बक्सर:जिले में नावानगर थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव में सड़क किनारे से एक 30-32 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
बक्सर: सड़क किनारे बंद बोरे में मिला महिला का शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका - गला घोंटकर महिला की हत्या
परमानपुर गांव में सड़क किनारे बोरे में बंद महिला का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि गला घोंटकर महिला की हत्या की गई है.
बंद बोरे में महिला का मिला शव
नावानगर थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का शव एक बोरे में बंद पाया गया है. ऐसा लग रहा है कि गला घोंटकर महिला की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि शव देखने से लगता है कि हत्या 4-5 घंटे पहले ही गई है. पूरे शरीर पर कहीं भी कोई खरोंच तक के निशान नहीं हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की वेशभूषा से साफ स्पष्ट है कि मृतका जीवित्पुत्रिका का व्रत की थी. जिसकी हत्या पारण से पहले कर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस पहचान कराने में जुटी है.