बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: विज्ञान देव जी महाराज के जन्मोत्सव पर रक्त शिविर का आयोजन - रक्त शिविर का आयोजन ताजा समाचार

जिले में सदगुरु सदाफल देव आश्रम चना के माध्यम से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया. वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण सिंह अधिवक्ता के माध्यम से की गई.

blood donation camp organize on birth anniversary of vigyan devji maharaj
रक्तदान करती महिला

By

Published : Nov 5, 2020, 12:32 PM IST

बक्सर: अखिल भारतीय ब्रह्म विद्या विहंगम योग संस्थान के तत्वावधान में सदगुरू सदाफल देव आश्रम चना के माध्यम से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन सदगुरु उत्तराधिकारी विज्ञान देव जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर रेड क्रास के सौजन्य से किया गया है.

रक्तदान के प्रति किया गया जागरूक
इस मौके पर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया. इसके साथ ही आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि रक्तदान से किसी का अनमोल जीवन बचाया जा सकता है. ऐसे में हर व्यक्ति को एक नियमित अंतराल के बाद रक्त का महादान करते रहना चाहिए. विहंगम योग संस्थान के माध्यम से समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज में सद्भावना का संदेश देने की कोशिश की जाती है.

कई लोग रहे मौजूद
गौरतलब है कि अखिल भारतीय ब्रह्म विद्या विहंगम योग संस्थान के सदगुरु सदाफल देव आश्रम चना के माध्यम से हमेशा सामाजिक कार्यक्रम कराया जाता रहा है. इससे समाज सामाजिक समरसता और भाई चारा का संदेश मिलता है. वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण सिंह अधिवक्ता के माध्यम से की गई है. इसमें संस्थान के जिला संयोजक अनिल राय, आशुतोष कुमार सिंह, तारकेश्वर पांडेय, घनश्याम, देवानन्द, संतोष, जेपी राय आदि लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details