बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RTI कार्यकर्ता के सहयोग से बक्सर में गरीबों के बीच बांटा गया कंबल - winter season in Buxar

ठंड से बचने के लिए चौक चौराहे पर अलाव ताप रहे लोगों ने बताया कि ठंड अधिक बढ़ गई है. लेकिन नगरपरिषद ने कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की है. हम लोगों ने अलाव का खुद इंतजाम किया है.

buxar
बांटा गया कंबल

By

Published : Jan 3, 2020, 12:12 PM IST

बक्सरःजिले में पछुवा हवा के थपेड़ों और शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ठंड को देखते हुए आरटीआई कार्यकर्ता मृत्यंजय दुबे के सहयोग से बक्सर एसडीएम ने गरीबों के बीच कंबल बांटा. फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाली महिलाओं को जब कंबल दिया गया तो उनका चेहरा खिल गया.

कंबल लेने के लिए बैठे लोग

ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त
बक्सर में बढ़ रहे ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. झुग्गी-झोपड़ी और फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए मुश्किलें और भी बढ़ गईं है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों के बीच देर रात कंबल बांटा. प्रशासन ने ये कंबल वितरण आरटीआई कार्यकर्ता मृत्यंजय दुबे के सौजन्य से बांटा. कंबल लेने के बाद महिलाओं ने बताया कि ठंड इतनी है कि जीना मुश्किल हो गया है.

लोगों को कंबल बांटते एसडीएम

ये भी पढ़ेंः पर्यटकों से गुलजार हुई राजगीर की वादियां, गर्म कुंड में डुबकी लगा रहे हैं सैलानी

लोगों ने खुद किया अलाव का इंतजाम
वहीं, बढ़ रहे ठंड को लेकर बक्सर एसडीएम के के उपाध्याय ने बताया कि, शहर के प्रत्येक चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गई है. सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ जिला प्रशासन भी बेसहारा लोगों के बीच कंबल वितरण कर रहा है. हम लोगों का प्रयास है कि ठंड में लोगों का कम से कम नुकसान हो. उधर ठंड से बचने के लिए चौक चौराहे पर अलाव ताप रहे लोगों ने बताया कि ठंड अधिक बढ़ गई है. लेकिन नगरपरिषद ने कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की है. हम लोगों ने अलाव का खुद इंतजाम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details