बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: BJP के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष टार्जन सिंह को अपराधियों ने मारी गोली - गोली मार कर हत्या

पटना के बाढ़ में बैखौफ अपराधियों ने BJP के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष टार्जन सिंह को गोली मार दी. घटना के बाद उपाध्यक्ष की हालत गंभीर है.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Jun 14, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 6:18 PM IST

बाढ़:बीजेपी के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष टार्जन सिंह को बैखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. घटना के बाद टार्जन सिंह को आनन-फानन में प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

मौके से युवक गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बाढ़ पुलिस ने घटनास्थल से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम अमित कुमार बताया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर टार्जन सिंह से बयान भी लिया.

राजेश कुमार राजू, बीजेपी उपाध्यक्ष

पहले भी हो चुका है हमला
मामले में बाढ़ बीजेपी उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजू ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. इससे पहले भी टार्जन सिंह पर एक जनवरी को हमला हुआ था. इसके बाद भी प्रशासन ने सख्ती से काम नहीं किया. जिसके कारण अपराधियों ने ये हमला दोबारा किया.

Last Updated : Jun 14, 2019, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details