बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: मोबाइल और लैपटॉप पर डिजिटल रैली से जुड़ेंगे BJP कार्यकर्ता - बिहार में वर्चुअल रैली

बीजेपी के जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कहा कि जिला के एक-एक कार्यकर्ता मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से इस रैली से जुड़े रहेंगे. वहीं, आरजेडी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव के आवाहन पर कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर थाली पीटकर इस रैली का प्रतिकार करेंगे.

digital rally
digital rally

By

Published : Jun 6, 2020, 10:39 PM IST

बक्सर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 जून को बिहार में डिजिटल रैली करेंगे. जिले में इस रैली को लेकर कोई खास तैयारी नहीं देखने को मिल रही है. इसी को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर से बात की.

डिजिटल रैली को लेकर बीजेपी के जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कहा कि यह डिजिटल रैली अपने आप में एक अजूबा रैली है, जो पूरी तरह से टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. जिला के एक-एक कार्यकर्ता मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से इस रैली से जुड़े रहेंगे. वहीं, आरजेडी के जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाहन पर कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर थाली पीटकर इस रैली का प्रतिकार करेंगे.

देखें रिपोर्ट

क्या कहते हैं बीजेपी नेता
बीजेपी के जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भगवान तेजस्वी यादव जैसा पुत्र सबको दे, जो विरोधी दल के रैली को सफल बनाने के लिए रैली से 5 घंटा पहले थाली पिटकर जनता को जागरूक कर देंगे कि अमित शाह के डिजिटल रैली को वह जरूर सुने. बता दें कि बिहार में सभी राजनीतिक पार्टी के नेता पूरे दमखम के साथ चुनावी तैयारी में लग गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details