बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में BJP का बड़ा आरोप- लाल बहादुर शास्त्री की हत्या के बाद अब PM मोदी को मरवाना चाहती है कांग्रेस - भारतीय जनता युवा मोर्चा

देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक चुनावी मौसम में बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Security Breach) को लेकर आक्रोशित भाजपा नेता माधुरी कुंवर ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में पंजाब के सीएम का पुतला फूंका
बक्सर में पंजाब के सीएम का पुतला फूंका

By

Published : Jan 8, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 4:39 PM IST

बक्सरः बीते दिनों पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले के बाद देशभर में भाजपा आंदोलित है. हर जगह भाजयुमो कार्यकर्तासड़क पर उतरकर पंजाब सरकार का विरोध जता रहे हैं. बक्सर में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) ने जनाक्रोश मार्च निकाला. जहां कांग्रेस के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई और पंजाब के सीएम चन्नी का पुतला (Punjab CM Effigy Burnt In Buxar) भी फूंका गया.

ये भी पढ़ें:PM Security Breach: RJD ने लालू का वीडियो ट्वीट कर कसा तंज, तो बोली BJP - 'चारा खाने वालों को है किसानों की चिंता'

जनाक्रोश मार्च में शामिल भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह मात्र एक घटना नहीं थी बल्कि साज़िश थी. कांग्रेस और विशेष रूप से नेहरू-गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यही परिवार है, जिसने देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की हत्या कराई और अब नरेंद्र मोदी की हत्या करवाना चाहता है. माधुरी कुंवर ने कहा कि हमारी राष्ट्रपति से मांग है कि वे तत्काल वर्तमान पंजाब सरकार को बर्खास्त करें.

देखें वीडियो

वहीं, इसके पीछे उन्होंने कांग्रेस आलाकमान, खासकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पर तुच्छ राजनीति करने और देश के संघीय ढांचे के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब की जनता को 40 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देने गए थे. लेकिन उनके साथ जो साजिश हुई उस से पूरा देश शर्मसार हो गया है.

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार- केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस

गौरतलब है कि बुधवार 5 जनवरी को पीएम मोदी का पंजाब दौरा था. इस दौरान वो हवाई मार्ग से बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला के शहीद स्मारक पहुंचना था लेकिन मौसम खराब हो गया. जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तो तय हुआ कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे, जिसमें दो घंटे से अधिक समय लगेगा. उसके बाद पीएम के सड़क मार्ग से आने की सूचना पंजाब डीजीपी को दी गई.

डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े. लेकिन हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया. जिसके कारण 15 से 20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे और इसके बाद वापस बठिंडा लौट आए. इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस और सरकार सवालों के कटघरे में है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 8, 2022, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details