बक्सरः बीते दिनों पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले के बाद देशभर में भाजपा आंदोलित है. हर जगह भाजयुमो कार्यकर्तासड़क पर उतरकर पंजाब सरकार का विरोध जता रहे हैं. बक्सर में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) ने जनाक्रोश मार्च निकाला. जहां कांग्रेस के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई और पंजाब के सीएम चन्नी का पुतला (Punjab CM Effigy Burnt In Buxar) भी फूंका गया.
जनाक्रोश मार्च में शामिल भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह मात्र एक घटना नहीं थी बल्कि साज़िश थी. कांग्रेस और विशेष रूप से नेहरू-गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यही परिवार है, जिसने देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की हत्या कराई और अब नरेंद्र मोदी की हत्या करवाना चाहता है. माधुरी कुंवर ने कहा कि हमारी राष्ट्रपति से मांग है कि वे तत्काल वर्तमान पंजाब सरकार को बर्खास्त करें.
वहीं, इसके पीछे उन्होंने कांग्रेस आलाकमान, खासकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पर तुच्छ राजनीति करने और देश के संघीय ढांचे के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब की जनता को 40 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देने गए थे. लेकिन उनके साथ जो साजिश हुई उस से पूरा देश शर्मसार हो गया है.