बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे के चुनाव लड़ने की चर्चा से मायूस हुए BJP कार्यकर्ता - Former DGP Gupteshwar Pandey discuss contesting in Buxar

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को बक्सर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा मात्र से ही पार्टी के जिला स्तरीय नेता बगावत मूड में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, एनडीए में पक रही इस खिचड़ी को लेकर महागठबंधन के नेता काफी उत्साहित हैं.

buxar
बीजेपी नेत्री

By

Published : Oct 6, 2020, 10:34 PM IST

बक्सर: 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिला के चारों विधानसभा सीट पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है. इससे पहले ही बीजेपी नेताओं में काफी मायूसी है. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता ना ही वर्चुअल और ना ही एक्चुअल कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.

पूर्व डीजीपी के आने की चर्चा से बीजेपी खेमे में मायूसी
बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को बक्सर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा मात्र से ही पार्टी के जिला स्तरीय नेता बगावत मूड में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, एनडीए में पक रही इस खिचड़ी को लेकर महागठबंधन के नेता काफी उत्साहित हैं. जिसके कारण दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीतने का दावा भी कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.
क्या कहते हैं बीजेपी के नेतापूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का बक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कहा कि बक्सर बीजेपी का पारंपरिक सीट है. इस पर दूसरे उम्मीदवार के आने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. शीर्ष नेतृत्व ऐसा करती है तो यह बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ नाइंसाफी होगी. क्योंकि शुरू से लेकर अब तक बक्सर के कार्यकर्ता केवल झंडा उठाने के ही काम करते आए हैं. क्या कहते है राजद नेताएनडीए के अंदर पक रहे इस खिचड़ी पर तंज कसते हुए राजद पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरी तरह से हतोत्साहित हो चुके हैं. उनके बल पर कोई भी सेनापति युद्ध नहीं जीत सकता. जिसका लाभ उठाते हुए महागठबंधन इस बार दो तिहाई बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details