बक्सर: 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिला के चारों विधानसभा सीट पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है. इससे पहले ही बीजेपी नेताओं में काफी मायूसी है. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता ना ही वर्चुअल और ना ही एक्चुअल कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.
बक्सर: पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे के चुनाव लड़ने की चर्चा से मायूस हुए BJP कार्यकर्ता
पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को बक्सर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा मात्र से ही पार्टी के जिला स्तरीय नेता बगावत मूड में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, एनडीए में पक रही इस खिचड़ी को लेकर महागठबंधन के नेता काफी उत्साहित हैं.
बीजेपी नेत्री
पूर्व डीजीपी के आने की चर्चा से बीजेपी खेमे में मायूसी
बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को बक्सर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा मात्र से ही पार्टी के जिला स्तरीय नेता बगावत मूड में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, एनडीए में पक रही इस खिचड़ी को लेकर महागठबंधन के नेता काफी उत्साहित हैं. जिसके कारण दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीतने का दावा भी कर रहे हैं.