बक्सर: प्रदेश में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन होना है. जिसकी तैयारियां चल रही है. इसी को लेकर कार्यक्रम के लिए बैनर, पोस्टर बनावाए गए है. लेकिन उस पर बीजेपी नेताओं की फोटो नहीं लगाई गई है. वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार में सहयोगी होने के बाद भी कार्यक्रम में सहयोगी नहीं बनाया गया. इसलिए बीजेपी इस मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेगी.
मानव श्रृंखला के पोस्टर पर नहीं है BJP नेताओं की फोटो, किया बहिष्कार - बीजेपी नेता विश्वनाथ राम
बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कहा कि राज्य सरकार में बीजेपी सहयोगी है. उसके बाद भी सरकार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के किसी भी बैनर पोस्टर पर न तो बीजेपी के किसी भी नेता का फोटो है और न ही बीजेपी के साथ राय सुमारी की जा रही है. इसलिए बीजेपी इस मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होगी.
बीजेपी नहीं होगी मानव श्रृंखला में शामिल
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के पोस्टर पर बीजेपी नेताओं का फोटो नहीं होने से नाराज बीजेपी नेता अपने ही सरकार के मुखिया पर हमलावर है. बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कहा कि राज्य सरकार में बीजेपी सहयोगी है. उसके बाद भी सरकार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के किसी भी बैनर पोस्टर पर न तो बीजेपी के किसी भी नेता का फोटो है और न ही बीजेपी के साथ राय सुमारी की जा रही है. इसलिए बीजेपी इस मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होगी.
'राज्य सरकार गरीबों का घर उजाड़ रही'
बीजेपी नेता विश्वनाथ राम ने कहा कि जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के नाम पर राज्य सरकार के खजाने की लूट मची हुई है. अगर राज्य सरकार जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर इतना ही गंभीर थी, तो पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से हजारों की संख्या में वृक्ष लगाए गए थे, उन वृक्षों की हिफाजत पर क्यों नहीं ध्यान दी. जिसके कारण वह वृक्ष सूख गए, सरकार इस योजना के नाम पर केवल गरीबों का घर उजाड़ रही है. इसलिए बीजेपी के प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के एक भी नेता कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे.