बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : सम्राट चौधरी और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर में किया रोड शो, महागठबंधन पर बरसे

बिहार के बक्सर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने रोड शो किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने रामेश्वरम मन्दिर में माथा टेककर दर्शन किया. रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. उन्होंने भगवान राम द्वारा स्थापित उत्तरायण गंगा के तट पर रामेश्वरम मंदिर में पूजा किया और नीतीश पर जमकर हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2023, 7:05 PM IST

सम्राट चौधरी और अश्विनी चौबे का बक्सर में रोड शो

बक्सर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरीऔर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर में भव्य रोड शो किया. इस दौरान सड़क पर लोगों का भारी जन सैलाब उमड़ा. दोनों नेताओं ने रामेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना किया और नीतीश को निशाने पर लिया. बता दें कि रोड शो सिंडिकेट गोलंबर से सब्जी मंडी, सत्यदेवगंज रोड होते हुए शहर के रामरेखा घाट तक हुआ. आखिर में दोनों नेता ने रामेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजन किया.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: गायब थे शिक्षा मंत्री, 2 मिनट की देरी से पहुंचे अशोक चौधरी.. जानें अन्य विभागों का हाल

महागठबंधन पर बीजेपी का हमला : दर्शन पूजन के बाद सम्राट चौधरी साइकिल से यात्रा करते हुए नगर भवन कार्यक्रम स्थल तक सम्राट चौधरी पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से भाजपा के बड़े नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 में भारत कांग्रेस और नीतीश मुक्त होगा, इसे कोई नहीं रोक सकता है, कांग्रेस आज बिहार में लालू की कृपा पर है.

''बिहार में कांग्रेस वैसे भी कुछ नहीं है. वो लालू की कृपा पर है. लालू की कृपा पर ही कांग्रेस की उन्नति है. हम लोग भारत मुक्त कांग्रेस करेंगे. भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक दिन 2024 और 2025 के चुनाव की तैयारी कर रही है. नीतीश कुमार और घमंडिया पार्टी को उखाड़कर फेंकना ही भारतीय जनता पार्टी का धर्म है.'' - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी


गौरतलब है कि सम्राट चौधरी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. भाजपा नेता प्रदीप राय ने उन्हें सिक्के से तौलने के साथ ही मंच तक ले गए. रोड शो में लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी थी कि संभालना मुश्किल हो रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details