बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस सवाल पर बक्सर में असहज हुए प्रेम शुक्ला, कहा- लग जाएगा

एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार को दी गई तमाम सौगात के साथ ही साथ 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली अपार जीत की चर्चा करते हुए कहा कि विश्वामित्र की धरती से बीजेपी को जिस तरह से पूर्व के चुनाव में प्रचंड बहुमत देकर, यहां की जनता ने जिताया है और इस बार भी उसी तरह से लोगों का प्यार और समर्थन मिलेगा.

By

Published : Sep 18, 2020, 10:32 PM IST

Buxar
बक्सर पहुंचे भाजपा प्रवक्ता ने गिनाई बिहार में केंद्र सरकार की उपलब्धियां

बक्सर: 2020 बिहार विधानसभा चुनावों की आहट होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई है. बक्सर जिले में भी नेताओं का आने का सिलसिला जारी है, जिसके चलते अब तक दर्जनों नेता जिले में बैठक और मीटिंग कर चुके है. इस कड़ी में शुक्रवार को बक्सर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला का पार्टी के नेताओं ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ जिला अतिथि गृह में स्वागत किया है.

केंद्र सरकार की गिनाई उपलब्धियां

बता दें कि एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार को दी गई तमाम सौगात के साथ ही साथ 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली अपार जीत की चर्चा करते हुए कहा कि विश्वामित्र की धरती से बीजेपी को जिस तरह से पूर्व के चुनाव में प्रचंड बहुमत देकर, यहां की जनता ने जिताया है और इस बार भी उसी तरह से लोगों का प्यार और समर्थन मिलेगा.

देखें रिपोर्ट.

संवाददाता के सावालों में फंसे भाजपा नेता

प्रेम शुक्ला के इस बयान के बाद जैसे ही ईटीवी भारत के संवाददाता ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी नेताओं द्वारा ऋषि विश्वामित्र की प्रतिमा लगाने की घोषणा करने के बाद भी अब तक प्रतिमा नहीं लगाने का सवाल पूछा तो प्रेम शुक्ला इस सवाल पर असहज हो गए और कुछ देर बाद संभलते हुए कहा की लग जायेगी.

कृषि विधयेक पर नही है कोई जानकारी

वहीं, कृषि विधयेक को लेकर अपनी सरकार की 20 मिनट तक पीठ थपथपाने वाले नेता प्रेम शुक्ला से जैसे ही किसानों की समस्या, यूरिया की किल्लत और बीज को लेकर सवाल पूछा गया तो, उन्होंने इसे लोकल मुद्दा बताकर अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता को यह सब समस्या नहीं पता रहता है और सरकार तक इस समस्या की जानकारी होने के बाद पहुंचा दूंगा, जिससे कि इसका निदान हो सके.

गौरतलब हो कि जिस विश्वामित्र की धरती पर प्रेम शुक्ला सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे थे, वहां के किसानों, मजदूरों और सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी स्थानीय नेताओं से हासिल कर लेनी चाहिए थी की 2010 के चुनाव से पहले सरकार द्वारा दी गई सौगात क्यो नही पूरी हुई है, जिसके कारण आज हजारो लोग आर्सेनिक युक्त पानी-पीकर बीमार पड़ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details