बक्सरः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का ब्राह्मणों पर विवादित बयान (Manjhi Statement on Brahmins) को लेकर बिहार की सियासत में आई उबाल कम होने का नाम नहीं ले रही है. जीतन राम मांझीके बयान के बाद लगातार दोनों दलों के नेताओं के बयान एक दूसरे के खिलाफ आ रहे हैं. बीजेपी नेता गजेन्द्र झा (Gajendra Jha On Jitan Ram Manjhi) ने उनकी जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान भी कर दिया था. इस बयान के बाद मांझी की पार्टी हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बीजेपी को चेतावनी दे डाली थी. बाद में बीजेपी ने गजेंद्र झा को पार्टी से निलंबित कर दिया था.
ये भी पढ़ेंःBJP के मंत्री ने मांझी को दी नसीहत...तो 'हम' ने दे दी समर्थन वापसी की धमकी
इस बाबत बक्सर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि मांझी जी ने जो बयान दिया था वह बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण था. उनके जैसे व्यक्ति को वैसा बयान नहीं देना चाहिए. जब संतोष पाठक से यह पूछा गया कि कहीं भाजपा सरकार बचाने के कारण तो गजेंद्र झा पर कार्रवाई नहीं की गई? इसके जवाब में कहा कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं है. हमारे नेता को भी वैसा बयान नहीं देना चाहिए.