बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: माधुरी कुंवर बनीं BJP की नई जिलाध्यक्ष - buxar news

बीजेपी के पुराने जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने पहले ही पार्टी के जिलाध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद पार्टी की ओर से सामान्य महिला कार्यकर्ता माधुरी कुंवर को बक्सर का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया.

buxar
buxar

By

Published : Jan 3, 2020, 2:31 PM IST

बक्सरः2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी जुट गई है. आधी आबादी को लुभाने और बक्सर जिला के चारों विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए पार्टी ने सामान्य महिला कार्यकर्ता माधुरी कुंवर को नया जिलाध्यक्ष बनाया है.

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी
जिलाध्यक्ष बनने के साथ ही माधुरी कुंवर सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लग गई हैं. नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने भरोसा करके ये जिम्मेदारी मुझे दी है. इसको बखूबी निभाऊंगी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जी जान से मेहनत करूंगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःमुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की जांच कर रहे DIG का ट्रांसफर

महिला कार्यकर्ता को बनाया गया बक्सर का जिलाध्यक्ष
गौरतलब है कि बीजेपी के पुराने जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने पहले ही पार्टी के जिलाध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद पार्टी की ओर से सामान्य महिला कार्यकर्ता माधुरी कुंवर को बक्सर का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details