बिहार

bihar

BJP सांसद रामकृपाल यादव और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, सियासी गलियारे में हड़कंप

By

Published : Jul 17, 2020, 11:02 PM IST

बिहार बीजेपी अध्यक्ष के बाद अब सांसद रामकृपाल यादव को कोरोना हो गया है. सांसद के साथ उनकी पत्नी भी संक्रमित पाई गई है. भाजपा सांसद में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है.

BJP सांसद रामकृपाल यादव
BJP सांसद रामकृपाल यादव

पटना: बिहार में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव और उनकी पत्नी को में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. सांसद परिवार के संक्रमित होने के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सांसद से मिलने वाले लोगों की पहचान शुरू कर दी गई है. फिलहाल सासंद अपने परिवार समेत होम आइसोलेट हैं.

प्रमुख जानकारी:-

  • बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव कोरोना संक्रमित
  • उनकी पत्नी भी संक्रमित
  • सासंद से मिलने वाले लोगों की पहचान शुरू
  • अपने परिवार के साथ होम आइसोलेट हैं सांसद
  • इससे पहले बीजेपी के 70 से अधिक नेता हो चुकें हैं संक्रमित
  • बिहार बीजेपी नेताओं में बढ़ी चिंता

बिहार में बढ़ रहा संक्रमण
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमणलगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार तक प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 23 हजार के पार हो गए. जबकि 173 लोगों की मौत भी हो चुकी है. संक्रमण के मामले में राजधानी पटना सबसे अव्वल है. यहां लगभग 3 हजार संक्रमित मिल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details