बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2020 के विधानसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा महागठबंधन- संजीव चौरसिया

बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि देश में मोदी सरकार और बिहार में नीतीश सरकार ने जो विकास की तस्वीर बनाई है, उस विकास की बदौलत हम चुनाव मैदान में उतरेंगे और जनता हमारे पक्ष में मतदान करेगी.

संजीव चौरसिया, बीजेपी विधायक

By

Published : Nov 18, 2019, 11:32 PM IST

बक्सर: अपने एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे बीजेपी के दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने महागठबंधन के अंदर चल रहे खींचतान पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि बिहार में जो गठबंधन बना है, वो स्वार्थ का गठबंधन है. यही कारण है कि कभी इनके बीच किसी भी साझा कार्यक्रम में एकजुटता नजर नहीं आती.

'विधानसभा चुनाव में टूटेगा महागठबंधन'
बीजेपी विधायक ने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ये महागठबंधन टूट जाएगा और बिहार में एनडीए का परचम फिर लहराएगा. देश में मोदी सरकार और बिहार में नीतीश सरकार ने जो विकास की तस्वीर बनाई है, उस विकास की बदौलत हम चुनाव मैदान में उतरेंगे और जनता हमारे पक्ष में मतदान करेगी.

संजीव चौरसिया, बीजेपी विधायक

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टियां
बता दें कि सभी पार्टियां बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. अपने स्तर से सभी दल अलग-अलग रणनीति बनाने में लगे हैं. इसी के तहत एक दूसरे पर आरोप और छीटाकशीं साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details