बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: मतदान और मतगणना से पहले ही BJP नेताओं का गिरने लगा मनोबल

कार्यकर्ताओं में घोर निराशा के कारण 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए बक्सर जिले के चारों विधानसभा सीट पर चुनाव हार गई थी.

buxar
buxar

By

Published : Oct 14, 2020, 3:22 PM IST

बक्सरः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का मतदान तीन चरण में होने वाला है. बक्सर जिले के चारों सीट पर पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होगा. मतदान और मतगणना से पहले ही बीजेपी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के गिर रहे मनोबल ने चुनाव परिणाम आने से पहले ही हार के संकेत दे दिए हैं. इसी वजह से एनडीए के सहयोगी जेडीयू और वीआईपी पार्टी के चुनाव प्रचार में बीजेपी के कोई भी कार्यकर्ता शामिल नहीं हो रहे हैं.

कार्यकर्ताओ में नहीं है उत्साह
जिले के 4 विधानसभा सीट में से डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार अंजुम आरा और राजपुर विधानसभा सीट से राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री संतोष निराला की साख दांव पर लगी हुई है. वहीं ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के सहयोगी वीआईपी पार्टी ने जयराज चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. बक्सर विधानसभा सीट से किसान नेता परशुराम चतुर्वेदी पर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने भरोसा जताया है, लेकिन महागठबंधन के महाजाल व कुशल रणनीति के कारण एनडीए के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

आक्रमक हुई बीजेपी जिलाध्यक्ष
28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कहा कि गलत प्रत्याशी के चयन होने के कारण एनडीए 199 ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर चुनाव हार जाएगी. उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी ने जिस उम्मीदवार को टिकट दिया है उनकी छवि अच्छी नहीं है. माधुरी कुंवर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुशासन की सरकार में महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, लेकिन हम केवल सुशासन की ढोल पीट रहे हैं.

मंझधार में फंसती दिख रही एनडीए की नैया
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है. बिहार की जनता भाषण देने के लिए नहीं काम करने के लिए अपना समर्थन देती है.
गौरतलब है कि कार्यकर्ताओं में घोर निराशा के कारण 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए बक्सर जिले के चारों विधानसभा सीट पर चुनाव हार गई थी. बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के गिर रहे मनोबल से एनडीए की नैया इस बार फिर मंझधार में फंसती दिखाई दे रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details