बक्सर: सातवें चरण के लिए बक्सर में बीजेपी नेताओं ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील सिंह बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने दावा किया कि अश्विनी चौबे 2014 से ज्यादा वोट से 2019 लोकसभा चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम पर बक्सर की जनता का अभूतपूर्व सहयोग मिलेगा.
जीत का दावा
सुशील सिंह ने दावा करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे 2014 से भी ज्यादा वोट से 2019 में जीतेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्हें ज्यादा वोट मिलेंगे. उन्होंने कहा कि बक्सर लोकसभा क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान करने के लिए उत्साहित है.
सुशील सिंह, बीजेपी के स्टार प्रचारक और औरंगाबाद से सांसद जगदानंद सिंह पर चुटकी
वहीं महागठबंधन के उम्मीदवार जगदानंद सिंह पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लिए बक्सर लोकसभा सीट जीतना दिन में सपने जैसा है. उन्होंने कहा कि अश्विनी कुमार चौबे को लेकर लोगों में थोड़ी नाराजगी है, बावजूद इसके नरेंद्र मोदी के नाम पर देशभर की जनता एकजुट है.
कब है बक्सर में चुनाव
गौरतलब है कि सातवें चरण में 19 मई को बक्सर लोकसभा सीट पर मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी ने इस सीट को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इसके लिए रोजाना बीजेपी के स्टार प्रचारक अश्विनी चौबे के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए बक्सर पहुंच रहे हैं.