बक्सर:बिहार भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रंजन तिवारी ने शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर (BJP leader Ranjan Tiwari met Railway Minister) बक्सर रेलवे स्टेशन पर पटना-दिल्ली तेजस, राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की. भाजपा नेता ने बक्सर को यात्री और व्यावसायिक, दोनों दृष्टिकोण से रेल मंत्री को अवगत कराया.
ये भी पढ़ें-बोले तारकिशोर.. क्रिज पर एक साइड नीतीश बैटिंग करते रहते हैं.. दूसरे खिलाड़ी को रनआउट कराते हैं
रेल मंत्री से मिले भाजपा नेता रंजन तिवारी: गौरतलब है कि बक्सर में बहुत लंबे समय से मांग की जा रही है कि यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के ठहराव और झारखंड के लिए गाड़ी चलाने की व्यवस्था की जाए. बक्सर स्टेशन से उत्तर प्रदेश के बलिया, गाजीपुर और मऊ जिले के एवं बिहार में बक्सर के आलावे कैमूर, भोजपुर और रोहतास जिले के यात्री बड़ी संख्या में सफर करते हैं.