बक्सर: कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने एनडीए गठबंधन में टूट की बात कही थी. इस बयान पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा तो एनडीए में शीर्ष नेतृत्व का विषय है. लेकिन ये बातें सिर्फ मनगढ़ंत हैं.
मुन्ना तिवारी की भविष्यवाणी पर बोले राणा प्रताप सिंह- BJP-JDU का है सिद्धांत का गठबंधन - BJP leader Rana Pratap Singh
बक्सर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी ने नीतीश कुमार को लेकर भविष्यवाणी की थी. नीतीश कुमार के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में दो फाड़ होगा.
राणा प्रताप सिंह ने कहा कि मुन्ना तिवारी क्या बोलते हैं, इसका कोई महत्व नहीं है. यह राय उनकी हो सकती है. गठबंधन सिद्धांत के साथ किया जाता है. जिसका सिद्धांत ही नहीं हो वो कभी राजनीति में सफल नहीं हो सकता है. यह बात पूरी तरह से मनगढ़ंत है. आगामी चुनाव में हम साथ लड़ेंगे. चुनाव के बाद एनडीए की सरकार भी बनेगी.
मुन्ना तिवारी ने की थी भविष्यवाणी
बता दें कि बक्सर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी ने नीतीश कुमार को लेकर भविष्यवाणी की थी. नीतीश कुमार के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में दो फाड़ होगा.