बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बक्सर विधानसभा सीट से बीजेपी नेता प्रदीप दुबे चुनाव लड़ सकते है. 2015 में भी पार्टी के सिटिंग विधायक और वरिष्ठ नेता सुखदा पांडेय को हटाकर प्रदीप दुबे पर पार्टी ने भरोसा जताया था. लेकिन 2015 के चुनाव में बक्सर जिले के चारों विधानसभा सीट पर महागठबंधन के हाथों एनडीए नेताओं को करारी हार मिली थी. बीजेपी नेता प्रदीप दुबे पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार भी बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व 2015 के प्रत्याशी रह चुके प्रदीप दुबे को ही मैदान में उतारेगी.
क्या है समीकरण
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता प्रदीप दुबे का आरएसएस नेताओं से अच्छी पकड़ होने के कारण 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता सह वर्तमान विधायक सुखदा पांडेय को हटाकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा गया था. लेकिन महागठबंधन की आंधी में कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने उन्हें लगभग 10 हजार वोटों से हरा दिया था.