बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP नेता प्रदीप दुबे बक्सर विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव - बूथ सत्यापन का काम शुरू

आगामी चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बूथ सत्यापन का काम शुरू कर दिया है, जिन मतदान केंद्रों पर एक हजार से ज्यादा मतदाता होंगे, वहां सहायक मतदान केंद्र भी बनाया जाएगा.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Jun 26, 2020, 4:54 PM IST

बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बक्सर विधानसभा सीट से बीजेपी नेता प्रदीप दुबे चुनाव लड़ सकते है. 2015 में भी पार्टी के सिटिंग विधायक और वरिष्ठ नेता सुखदा पांडेय को हटाकर प्रदीप दुबे पर पार्टी ने भरोसा जताया था. लेकिन 2015 के चुनाव में बक्सर जिले के चारों विधानसभा सीट पर महागठबंधन के हाथों एनडीए नेताओं को करारी हार मिली थी. बीजेपी नेता प्रदीप दुबे पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार भी बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व 2015 के प्रत्याशी रह चुके प्रदीप दुबे को ही मैदान में उतारेगी.

क्या है समीकरण
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता प्रदीप दुबे का आरएसएस नेताओं से अच्छी पकड़ होने के कारण 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता सह वर्तमान विधायक सुखदा पांडेय को हटाकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा गया था. लेकिन महागठबंधन की आंधी में कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने उन्हें लगभग 10 हजार वोटों से हरा दिया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

'जनता की सेवा में लगे रहते हैं बीजेपी कार्यकर्ता'
चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दुबे ने कहा कि चुनाव हो या न हो बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार देश सेवा और जनता की सेवा में लगे रहते है. स्वाभाविक है कि जब बिहार में चुनाव है, तो हलचल भी तेज होगी. वहीं, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि आज प्रवासी श्रमिकों को लेकर जो लोग सियासत कर रहे हैं. उन्हें यह बताना चाहिए कि प्रदेश के गरीबों को किसने राजनीतिक लाभ लेने के लिए आगे नहीं बढ़ने दिया. भारत सरकार से लेकर बिहार सरकार जब प्रवासियों के लिए कुछ कर रही है, तो इनके पेट में दर्द हो रहा है.

तैयारी में जुटे बीजेपी नेता प्रदीप दुबे

बूथ सत्यापन का काम शुरू
गौरतलब है कि आगामी चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बूथ सत्यापन का काम शुरू कर दिया है. जिन मतदान केंद्रों पर एक हजार से ज्यादा मतदाता होंगे, वहां सहायक मतदान केंद्र भी बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details