बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP Leader Death Live Video: BJP नेता परशुराम चतुर्वेदी की मौत का VIDEO आया सामने, हार्ट अटैक ने ऐसे ली जान

बक्सर के चौसा में बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है. 30 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बीजेपी के वरिष्ठ नेता को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वे जमीन पर गिर पड़े.

Parshuram Chaturvedi death Live video
Parshuram Chaturvedi death Live video

By

Published : Jan 17, 2023, 8:01 PM IST

बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी की मौत का वीडियो

बक्सर:सोमवार को बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी बक्सर के शहीद भगत सिंह पार्क में पार्टी द्वारा आयोजित विरोध मार्च में शिरकत कर रहे थे. इसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी. परशुराम की मौत का 30 सेकेंड का वीडियो (Parshuram Chaturvedi death Live video) सामने आया है.

पढ़ें- Parshuram Chaturvedi Died: बक्सर में बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी आक्रोश मार्च के दौरान मूर्छित होकर गिरे, अस्पताल में मौत

BJP नेता परशुराम चतुर्वेदी की मौत का वीडियो: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि परशुराम सभी नेताओं के साथ हाथों में तख्ती लिए खड़े हैं. किसानों पर हो रहे अत्याचार और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की सभा में पत्थरबाजी का बीजेपी विरोध कर रही थी. इसी दौरान परशुराम चतुर्वेदी थोड़े असहज नजर आ रहे थे. धीरे-धीरे उनकी तबीयत खराब हो रही थी लेकिन फिर भी वो अपनी जगह पर डटे रहे. किसी को नहीं पता चला कि बीजेपी नेता की तरफ मौत तेजी से बढ़ रही है.

30 सेकेंड के वीडियो में मौत की घटना कैद: अचानक से दिल का दौरा पड़ा और महज 5 सेकेंड के अंदर ही बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी की मौत हो गई. नेता के जमीन पर गिरते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत(BJP leader Parshuram Chaturvedi died) हो गई.

2020 में लड़ चुके थे चुनाव:परशुराम चतुर्वेदी 2020 में बक्सर विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. किसानों पर हुए लाठीचार्ज और सांसद अश्विनी कुमार चौबे पर कथित हमले के विरोध में बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकाला था. भगत सिंह पार्क पहुंचने के कुछ समय बाद ही बीजेपी नेता मूर्छित होकर गिर पड़े थे. उनकी मौत के बाद भाजपा कार्यकर्ता और नेता सदमे में हैं.

फफक पड़े थे अश्विनी चौबे:वहीं बीजेपी नेता की मौत पर केंद्रीय मंत्रीअश्विनी चौबे फूट फूटकर रो पड़े. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में लगातार साए की तरह तीन दिनों से परशुराम मेरे साथ थे. रात भर ठंड में ठिठुरते हुए मेरे भाई थे. लगातार 4 दिनों से किसानों की समस्याओं को लेकर भूखे प्यासे थे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details