बक्सरः इस बार की होली का रंग राजनेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. खासकर बक्सर विधानसभा सीट से अब तक बीजेपी के डेढ़ दर्जन से अधिक नेता दावेदारी पेश कर चुके हैं. होली मिलन समारोह के बहाने बीजेपी नेता शक्ति प्रदर्शन कर शीर्ष नेतृत्व का ध्यान अपने तरफ आकर्षित करने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.
BJP नेता हिमांशु चतुर्वेदी ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन, बक्सर सीट से खुद को बताया प्रबल दावेदार
बक्सर विधानसभा सीट से खुद को प्रबल दावेदार बताने वाले बीजेपी नेता हिमांशु चतुर्वेदी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. आयोजन में आए कांग्रेस और जदयू के कुछ नेताओं ने भी समारोह का जमकर लुत्फ उठाया.
दरअसल, बक्सर विधानसभा सीट से खुद को प्रबल दावेदार बताने वाले बीजेपी नेता हिमांशु चतुर्वेदी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. आयोजन में कांग्रेस और जदयू के कुछ नेताओं ने भी समारोह का जमकर लुत्फ उठाया.
क्या कहते हैं नेता ?
कंधे पर भगवा गमछा धारण कर इस कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस नेता गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि केवल एक गमछा का रंग देखकर कुछ भी अंदाजा लगाना ठीक नहीं है. शरीर पर पहने हुए सभी वस्त्र को ठीक से देखने पर यह सभी रंग मिलकर तिरंगा बन जाएगा जो एकता को दर्शाता है. वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए जदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि यह व्यक्तिगत कार्यक्रम है. लेकिन जब कोई राजनीतिक पार्टी के नेता कार्यक्रम कराते हैं तो वह कार्यक्रम सार्वजनिक हो जाता है. होली में किसी भी बात का गलत अर्थ निकालकर नहीं देखना चाहिए.
बीजेपी नेता ने खुद को बताया प्रबल दावेदार
होली मिलन समारोह में उमड़ी भीड़ को देख बीजेपी नेता हिमांशु चतुर्वेदी ने खुद को प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि बीजेपी के सिपाही होने के नाते बक्सर विधानसभा सीट का दावेदार हूं. उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित लोगों की भीड़ को देखना काफी सुखद है. उन्होंने कहा कि बहुत कुछ कहने की जरूरत नहीं है.