बक्सर: बिहार के बक्सर में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह(Union Minister Giriraj Singh) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बिहार के गांव-गांव और घर-घर तक शराब पहुंचाकर नीतीश कुमार अब प्रायश्चित करने चले हैं. इसलिए वह जहां गंगा जी नहीं है गंगा जल पहुंचा रहे हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कुढ़नी उपचुनाव और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चूहों को शराबी बनाने वाले नीतीश कुमार अब हर घर गंगा जल पहुंचाकर प्रयश्चिय करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंःमुसलमानों से नफरत नहीं, लेकिन कट्टरपंथी देश के लिए खतरनाकः गिरिराज सिंह
नीतीश कुमार ने चूहों को भी शराबी बना दिया:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में चूहों को भी शराबी बनाने वाले नीतीश कुमार हैं. गिरिराज सिंह एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्म जोशी के साथ जिला अतिथि गृह में स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के हर घर में शराब पहुंचाने वाले हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब हर घर गंगा जल पहुंचाकर प्रायश्चित करना चाहते है, लेकिन वह प्रयाश्चित नहीं कर पाएंगे. जिस तरह से हर घर नल का जल पहुंचाने का सपना दिखाकर वह कुर्सी प्राप्त किये, वैसे ही अब गंगा जल पहुचाने का वादा कर कुर्सी पर बने रहना चाहते हैं.
बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो लाएंगे जनसंख्या नियंत्रण कानूनः उन्होंने देश की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज चीन में जहां 1 मिनट में 10 बच्चे जन्म लेते है. वही भारत में 31 बच्चे प्रति मिनट जन्म ले रहे हैं. इस कारण जीडीपी का ग्रोथ तेजी से नहीं हो रहा है. 2025 में यदि बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून बीजेपी लाएगी. यह सभी जाति और धर्म के लोगों पर लागू होगा.
गुजरात में अपनी सीट बचाये कांग्रेसः उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें कांग्रेस का युवराज कहा. आगे उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस पूरे भारत में 24 सीट भी नहीं ला पाएगी. गुजरात चुनाव में कांग्रेस को अपनी औकात पता चल जाएगी. उनका भारत जोड़ो यात्रा कितना सफल है.
टुकड़े-टुकड़े गैंग को जोड़ रहे हैं राहुलः राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने पत्रकारों के सावलों का जवाब देते हुए कहा कि यह भारत जोड़ों यात्रा नहीं है, बल्कि टुकड़े टुकड़े गैंग जोड़ो यात्रा है. एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर चौतरफा हमला करते हुए कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है. गुजरात चुनाव में विपक्ष चारो खाने चित हो जाएगी.
" बिहार के हर घर में शराब पहुंचाने वाले हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब हर घर गंगा जल पहुंचाकर प्रायश्चित करना चाहते है, लेकिन वह प्रयाश्चित नहीं कर पाएंगे. वह बिहार में चूहों को भी शराबी बनाने वाले मुख्यमंत्री हैं"-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री