बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर भारतीय जनता पार्टी के डेढ़ दर्जन से अधिक नेता एक ही सीट पर दावेदारी कर रहे हैं. पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद भी हर हाल में बक्सर बिधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. जिससे परेशान बक्सर जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर ने ऐसे नेताओं को दिन में सपने नहीं देखने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि इसपर बैठक कर निर्णय लिया जाएगा.
बक्सर: विधानसभा सीट को लेकर नेताओं में मची होड़, जिलाध्यक्ष ने दी नसीहत
बक्सर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी नेता आपस में उलझ पड़े हैं. इसको देखते हुए जिलाध्यक्ष ने सभी को दिन में सपना नहीं देखने की नसीहत दी है.
क्या कहती है जिलाध्यक्ष?
बक्सर विधानसभा सीट पर लागातर बढ़ रहे दावेदारों की संख्या को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर ने ऐसे नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि दिवास्वप्न देखना छोड़ कर पार्टी के मजबूती के लिए कार्य करते रहना चाहिए. जब स्वप्न टूटता है तो मानसिक संतुलन बिगड़ जाती है और जब मानसिक संतुलन बिगड़ जाती है तो लोग पागलपन के शिकार हो जाते हैं. इसलिए ख्वाब देखना अच्छी बात है. लेकिन इसका अति नहीं होना चाहिए.
इन नोताओं ने की दावेदारी
बता दें कि बक्सर विधानसभा सीट पर अब तक बीजेपी के वर्तमान जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर, पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुखदा पांडेय, बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी, दुर्गावती चतुर्वेदी, प्रदीप दुबे, भारत प्रधान, शिवजी खेमका, अरुण मिश्रा, उषा दुबे समेत डेढ़ दर्जन नेता अब तक दावेदारी कर चुके हैं.