बक्सर:कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए बिहार में लॉकडाउन लागू है. इसके उल्लंघन पर पुलिस एक्शन भी ले रही है. दो दिन पहले डुमराव अनुमंडल अंतर्गत चक्की गांव में जाप संरक्षक पप्पू यादव पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जनसभा को भी संबोधित किया गया था. इस मामले में पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन मानते हुए पप्पू यादव समेत 218 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसके बाद बीजेपी नेता बक्सर पुलिस की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.
स्थानीय बीजेपी नेता प्रदीप दुबे ने पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अपने क्षेत्र की जनता को बाढ़ की विपदा में छोड़कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए चुनावी सभा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इसे भली भांति समझ रही है. इस कोरोना काल में लोग जब दूसरे क्षेत्र में दिखाई रहे हैं तो उसका मकसद क्या है ? बीजेपी नेता ने पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ना जाने वो कितने लोगों को कोरोना संक्रमित कर वापस गए हैं. उन्होंने पप्पू यादव पर बक्सर पुलिस की तरफ से एफआइआर दर्ज करने पर प्रशंसा की है. ऐसे लोगों को तो गिरफ्तार करके कर लेना चाहिए जो अपने फायदे के लिए मानव समाज को संकट में डाल रहे हैं.