केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे बक्सर:बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में खनन माफियाओं ने सोमवार को खनन विभाग की टीम पर हमला (Mining Department Team Attacked) कर दिया था. इस दौरान कई पदाधिकारियों के साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं महिला अधिकारी को जमीन पर घसीट-घसीटकर पीटने का मामला सामने आया था. इस मामले में प्रशासन ने बालू माफियाओं पर एक्शन लेते हुए अब तक कुल 45 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister of State Ashwini Kumar Choubey) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें- Female Officer की पिटाई मामले पर JDU बोली- 'UP की घटना पर खामोशी और बिहटा को नेशनल इश्यू बना रही BJP'
केंद्रीय मंत्री का सीएम नीतीश पर हमला: महिला अफसर की पिटाई को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. इस घटना को लेकर कहा जा सकता है कि बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. विपक्ष ने इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष को जमकर घेरा है. बीजेपी के कई नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.
बिहार हो रहा कलंकित: अश्विनी चौबे ने कहा कि, मुझे लगता है बिहार में आए दिन हत्या, बलात्कार, अपराध, अपहरण की घटना से बिहार का नाम कलंकित हो रहा है और बिहार की सरकार हाथ पर हाथ धर के बैठी हुई है. मुझे लगता है कि एक महिला अधिकारी को जिस प्रकार से घसीट कर पीटा गया, ये बड़ा ही लोमहर्षक घटना है. मुझे लगता है इस पर तुरंत कड़ी करवाई होनी.
"बिहार में शराब माफियाओं का जाल फैला हुआ है और बिहार सरकार शराबबंदी का ढोल पिट रही है. शराब माफिया बिहार को जकड़ लिया है. आए दिन सैकड़ों हत्याएं हो रहीं है. हजार लोग साल भर में गिन लें, हजारों की हत्या हुई है. सरकार केवल घोषणा पर घोषणा कर रही है और शराब माफिया उनके इर्द गिर्द घूम रहे हैं. मैं तो कहूंगा अगर इसके जिम्मेवार कौन है? तो इसके जिम्मेवार सीधे और सीधे बिहार के सरकार और मुख्यमंत्री है."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री
माफियाओं को पकड़ने में सरकार असफल: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि शराब माफिया को दबोचने में सरकार असफल हो रही है. माफिया इर्द-गिर्द अंजाम दे रहे हैं. सरकार शराब माफिया को और तमाम ऐसे अपराध और अपहरण करने वाले ऐसे माफियों को आश्रय दे रही है. ये जंगल राज्य नहीं है तो क्या है? केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि यही है जंगल राज, इसी को कहते हैं जंगल राज.