बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले NDA के खेवनहार को लेकर BJP-JDU में जुबानी दावेदारी - JDU national president Nitish Kumar

आगामी पांच महीने में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए के नेताओं के बीच चुनावी खेवनहार को लेकर द्वंद शुरू हो गया है. बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी के सहारे तो वहीं, जेडीयू नेता नीतीश कुमार की बदौलत अपनी चुनावी नैया को पार लगाने में लगे हैं.

बक्सर
बक्सर

By

Published : May 25, 2020, 8:48 PM IST

बक्सर:देश में जारी लॉकडाउन के बीच चुनावी तैयारियों में सभी पार्टियों के नेता पूरे दमखम के साथ जुट गए हैं. अक्टूबर माह में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए के नेताओं के बीच चुनावी खेवनहार को लेकर द्वंद शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी के सहारे, तो वहीं जेडीयू नेता नीतीश कुमार की बदौलत अपनी चुनावी नैया को पार लगाने में लगे हैं.

जानें क्या है जिले की वर्तमान स्थिति
वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की युगल जोड़ी ने बक्सर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का नामों निशान मिटा दिया. साथ ही 4 विधानसभा सीट वाले इस जिले में बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल पाई. वहीं, इस बार का समीकरण 2015 से अलग है. नीतीश कुमार फिर एक बार एनडीए के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में जदयू के नेता नीतीश कुमार को ही सबसे बड़ा राजनीतिक गेम चेंजर मान रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या कहते हैं बीजेपी नेता
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के मुख्य चेहरे के बारे में भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्षा माधुरी कुंवर ने कहा कि जिसके एक आवाज पर पूरे देश में लॉकडाउन घोषित हो गया. साथ ही देश की 130 करोड़ जनता खुद को घरों में कैद कर लिया. जिसके आह्वान पर लोगों ने ताली और थाली बजाकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. उस प्रधानमंत्री पर देश की जनता को आज भी भरोसा है. सभी लोग जानते हैं कि पीएम नरेन्द्र मोदी ही देश का कल्याण कर सकते हैं. वही इस चुनावी समर में हम सबका नैया भी पार लगाएंगे. साथ ही उन्होंने अंत में कहा कि 'मोदी है तभी मुमकिन है'.

माधुरी कुंवर, जिलाध्यक्ष बीजेपी

'नीतीश कुमार से बड़ा कोई गेम चेंजर नहीं'
वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के सहारे एनडीए के बीजेपी की दावेदारी पर जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि जहां नीतीश कुमार हैं, वहीं जीत है. जब 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री महागठबंधन में थे, तब बीजेपी का पूर्ण रूप से बक्सर से सफाया हो गया और जब 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं, तब हमें पूरा उम्मीद है कि महागठबंधन का इस बार सफाया हो जाएगा. बिहार के वर्तमान राजनीति जगत में नीतीश कुमार से बड़ा कोई गेम चेंजर नहीं है.

संजय कुमार सिंह, जेडीयू उपाध्यक्ष

गौरतलब है कि 5 महीने बाद बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए के नेताओं को खुद से ज्यादा शीर्ष नेतृत्व पर भरोसा है. देखने वाली बात यह होगी कि किसके दावे में कितना दम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details