बक्सर:विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में जुटी बीजेपी की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर के एक बयान से सियासत तेज हो गई है. नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष से पिछले चुनाव में हार का कारण जब पूछा गया, तो उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उन्होंने महागठबंधन को राक्षसी प्रवृति का बताया दिया. इस पर विपक्ष ने भी पलटवार किया.
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान टुकड़े-टुकड़े गैंग से बने महागठबंधन के राक्षसी प्रवृत्ति के नेताओं ने बीजेपी के संत नेताओं को हरा दिया था. लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए के जीत सुनिश्चित है.
आरजेडी जिलाध्यक्ष ने कसा तंज
बीजेपी जिलाध्यक्ष के इस बयान के बाद आरजेडी जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग से बना महागठबंधन का चेहरा 2015 में नीतीश कुमार ही थे. जिनके मुखौटा पर 2020 में बीजेपी चुनाव लड़ने जा रही है. इसलिए बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने आरजेडी या कांग्रेस को नहीं, नीतीश कुमार को राक्षस कहा है. क्योकि उनके ही नेतृत्व में महागठबंधन के नेताओं ने बीजेपी उम्मीदवारों की जमानत जब्त करवा दिया था.
बयान के कारण रहती हैं चर्चा में
बता दें कि बक्सर बीजेपी की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर पहले भी अपने बयानों के कारण ही चर्चा में रही हैं. हाल ही में राज्य सरकार की ओर से जल जीवन हरियाली को लेकर बनाया गया मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने की घोषणा कर उन्होंने पार्टी नेताओं को असमंजस में डाल दिया था. हालांकि वरिष्ट नेताओं के हस्तक्षेप के बाद वो इस अभियान में शामिल हुई थी.