बक्सरः एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सभी पार्टी के नेता अपना-अपना चुनावी गणित बैठाने में लगे हुए हैं. कुछ ऐसा ही तस्वीर बक्सर जिला के ब्रह्मपुर विधानसभा सीट को लेकर देखने को मिल रहा है. इस विधानसभा सीट पर एनडीए के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पहले से ही दावा ठोक चुके हैं. वहीं इस विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर, सत्येंद्र कुंवर सम्मेत एक दर्जन नेता लाइन में खड़े हैं.
बक्सरः बीजेपी जिलाध्यक्ष ने ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर ठोकी दावेदारी - Lok Janshakti Party
बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोकी है. उन्होंने कहा है कि ब्राह्मण बहुल एरिया होने के कारण मैं सबसे प्रबल दावेदार हूं.
क्या कहती है,बीजेपी जिला अध्यक्ष
ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोकते हुए बीजेपी की वर्तमान जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कहा कि हर लोगों की यह चाहत होती है, कि वह उस मुकाम को हासिल करें. लंबे समय से पार्टी की सेवा करने के बाद मैं ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ूंगी.
वहीं, उन्होंने कहा कि ब्राह्मण बहुल क्षेत्र होने के कारण मैं इस सीट का सबसे प्रबल दावेदार हूं, क्योंकि मैं उसी बिरादरी से आती हूं. जिसके वोट पर लोग यहां से चुनाव जीतते आ रहे है.