बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संजय जायसवाल का दावा- 2019 की तरह होगी 2020 में भी जीत - संजय जायसवाल का दावा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि जितने भी भ्रष्टाचारी हैं, वह जेल से बचने के लिए महागठबंधन कर लिए हैं.

संजय जायसवाल

By

Published : Sep 27, 2019, 11:03 PM IST

बक्सर: बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल बक्सर पहुंचे. यहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल महागठबंधन पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन भ्रष्टाचारियों की जमात है.

महागठबंधन पर हमला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि जितने भी भ्रष्टाचारी हैं, वह जेल से बचने के लिए महागठबंधन कर लिए हैं. लेकिन उनका यह सपना कभी साकार नहीं हो पायेगा. आगामी विधानसभा में एनडीए की रणनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से 2019 में जीत का परचम लहराए थे, ठीक उसी प्रकार 2020 में जीत होगी. विपक्ष के सारे लोग चारो खाने चित हो जाएंगे.

देखिए खास रिपोर्ट

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
विश्वामित्र की पावन भूमि बक्सर नगर भवन में पहुंचते ही बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायवाल का भव्य स्वागत हुआ. यहां उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत जिंदाबाद और बीजेपी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्धघाटन करते डॉ. संजय जायसवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details