आनन्द शंकर सिंह, कांग्रेस के संगठन प्रभारी. बक्सरः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बक्सर का सियासी तापमान गरमाया हुआ है. 26 सितम्बर को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, 27 सितम्बर को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और 28 सितम्बर को चिराग पासवान का कार्यक्रम निर्धारित है. सभी दल जोर आजमाइश कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के संगठन प्रभारी ने हर हाल में बक्सर से कांग्रेस के चुनाव लड़ने की घोषणा कर सहयोगी दलों को चौंका दिया है.
इसे भी पढ़ेंः Buxar News: नेताओं के दौरे से गरमाया बक्सर का राजनीतिक माहौल, सम्राट-अखिलेश बढ़ाएंगे और गर्मी
प्रेस कांफ्रेंस कर ठोका दावाः 27 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आगमन से पहले बक्सर पहुंचे कांग्रेस के संगठन प्रभारी आनन्द शंकर सिंह, ने कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर अपने सहयोगी दलों को आगाह करते हुए बक्सर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस बक्सर में दो खेमे में बंटी है, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एक है. मीडिया केवल कहानी गढ़ रही है. पोस्टर पर किसकी तस्वीर है नहीं है, इसका कोई मतलब नहीं है.
"कांग्रेस इस बार किसी से भी सीट के लिए याचना नहीं करेगी, हर हाल में कांग्रेस का उम्मीदवार बक्सर लोकसभा सीट से 2024 का चुनाव लड़ेगा, उसके लिए हम पूरी तैयारी में है".-आन शंकर सिंह, कांग्रेस के संगठन प्रभारी
दूरियां पाटने की कोशिशः मीडिया में दोनों कांग्रेस विधायकों के बीच बैनर पोस्टर पर दिख रही दूरी की खबर प्रकाशित होने के बाद कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे दोनों विधायकों ने पोस्टर की दूरी को हाथ मिलाकर मीडिया के सामने पाटने की कोशिश की. इस दौरान सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि मीडिया ने यह अफवाह फैलाई है. हम दोनों दो क्षेत्र के विधायक हैं, लेकिन दिल से दोनों भाई हैं.
बक्सर का इन नेताओं ने किया दौराः 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया और एनडीए गठबंधन के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों गठबन्धन के नेता अभी से दावा ठोंकना शुरू कर दिया है.भकापा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टचार्य ने बक्सर लोकसभा सीट पर पहले ही दावेदारी कर अपने सहयोगी कांग्रेस, राजद और जदयू की बेचैनी बढ़ा दी थी. उपेन्द्र कुशवाहा, जदयू प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व सांसद आनन्द मोहन, लवली आनन्द, बीएसपी नेता अनिल सिंह उर्फ अनिल बिल्डर भी बक्सर लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं.