बक्सर: बिहार के बक्सर स्थित ऐतिहासिक किला मैदान में रविवार 5 नवंबर को लोजपा राम विलास के नेताओं ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा के पांचवें चरण के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन किया. इस मौके पर लोजपा नेताओं ने दावा किया कि 2024 में इंडिया गठबन्धन का नामोनिशान मिट जाएगा. इस दौरान बिहार के सभी 40 सीटो पर एनडीए के उम्मीदवारों को जीत दिलाने का संकल्प लिया.
बिहार को देश में फर्स्ट बनाने का लक्ष्यः बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा में पहुंचे लाजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि, बिहार फस्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा के पांचवें चरण में बिहार के 28 वें जिला में हमलोग चिराग पासवान के सन्देश को लेकर बक्सर आये हुए हैं. जिसका मकसद है बिहार को देश में फर्स्ट बनाने के साथ ही बेरोजगारी दूर भगाना, शिक्षा का समुचित व्यवस्था करना, अपराध राज से बिहार को मुक्त कराना, किसानों के खेतों तक सिंचाई की सुविधा पहुंचे इस सोच के साथ इस यात्रा पर हैं.
"चिराग पासवान 2020 में ही नीतीश कुमार की लुटिया डुबो चुके हैं. बिहार के लोगों से मिल रहे अपार जन समर्थन से 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबन्धन के नेताओं का टेन्ट और शामियाना उखड़ जाएगा". - राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा(रामविलास)
कागजों पर मिल रही नौकरीः लोजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जदयू के नेता वेंटिलेटर पर अंतिम सांस गिन रहे हैं. जिस नौकरी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, सच्चाई यही है कि केवल कागजों पर नौकरी मिल रही है. 1 लाख 20 हजार के जगह 20-25 हजार लोगों को ज्वाइनिंग लेटर देकर जबरदस्ती अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज बिहार में शिक्षा का स्तर इतना गिर गया है कि बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक बिहार के मुख्यमंत्री का नाम तक नहीं बता पा रहे हैं. इससे ज्यादा दुर्भाग्य इस बिहार के लिए क्या होगा.
नीतीश का जनाधार खिसक चुका हैः लोजपा रामविलास संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडेय ने कहा कि, नीतीश कुमार का जनाधार पूरी तरह से खिसक चुका है. वो बेचैनी में कुछ भी बोल रहे हैं. उनका दर्द छलक रहा है. आगामी चुनाव में एनडीए गठबन्धन तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगी. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टी के नेता पूरे दमखम के साथ चुनावी तैयारी में लगे हुए हैं.