ओमप्रकाश यादव से खास बातचीत बक्सर:हिंदी सिनेमा के जाने माने निर्देशक अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म भीड़ का सॉन्ग इन दिनों खूब चर्चा में चल रहा है. यह हिन्दी फिल्म कोविड महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन पर आधारित है. जिसमें राज कुमार राव, भूमि पेडनेकर, दिया मिर्जा, आशुतोष राणा, पंकज कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है. खास बात यह है कि इस फिल्म में जो बैकग्राउंड सॉन्ग है वह भोजपुरी भाषा में है. फिल्म की शुरुआत भोजपुरी सॉन्ग हेराइल बा (Herail Ba Bhojpuri Song) के साथ होती है, बीच में भी यह गाना देखने को मिलता है और फिल्म खत्म भी इसी गाने के साथ होती है. इस चर्चित भोजपुरी गाने को बक्सर के रहनेवाले ओमप्रकाश यादव ने गाया है.
पढ़ें-Latest Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और श्वेता शर्मा का नागिन सॉन्ग हुआ रिलीज, मिनटों में आए लाखों व्यूज
ओमप्रकाश ने गाये 5000 से ज्यादा गाना: Etv भारत से बात करते हुए सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक बक्सर जिले के सदर प्रखंड स्थित गांव कृतपुरा के एक साधारण परिवार में जन्मे ओमप्रकाश यादव ने बताया कि वो कई वर्षो से भोजपुरी गायन के क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्हें स्कूली शिक्षा के समय से ही गाने का शौक था. इन्हें बाद में बिरहा सम्राट भी कहा गया. ओमप्रकाश याद करते हुए बताते हैं कि वे अभी तक 5000 से ऊपर गाने गा चुकें हैं. स्वर्गीय गुलशन कुमार के साथ टी-सीरीज में भी खूब गाया है.
बॉलीवुड में पहचान बनाने में लगा इताना समय:ओमप्रकाश का सफर काफी कठिन रहा है, उन्हें बॉलीवुड में पहुंचने में 40 वर्ष का समय लग गया. दिग्गज गायक ने आगे बताया कि मशहूर वेव सीरीज महारानी 2 के लिए भी सॉन्ग गा चुके हैं, जो भोजपुरी में ही था. उसी गीत से प्रभावित होकर फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने जेएनयू स्कॉलर डॉ सागर से भीड़ फिल्म के लिए गीत लिखने की गुजारिश की. गीत लिखने के बाद गीतकार सागर ने इस गीत को ओमप्रकाश यादव से ही गवाने की बात निर्देशक से कही. इस तरह बॉलीवुड फिल्म में यह भोजपुरी सॉन्ग इस्तेमाल किया गया, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.
"मैं कई वर्षो से भोजपुरी गायन के क्षेत्र में सक्रिय हूं. स्कूली शिक्षा के समय से ही मुझे गाने का शौक था. मैंने अभी तक 5000 से ऊपर गाने गाये हैं. स्वर्गीय गुलशन कुमार के साथ टी-सीरीज में भी खूब गाया है. मशहूर वेव सीरीज महारानी 2 के लिए भी सॉन्ग गा चुका हूं. भोजपुरी भाषी, भोजपुरी गायक और भोजपुरी गीतकारों के लिए बेहद गौरव की बात है कि किसी हिंदी फिल्म की कहानी भोजपुरी गीत पर केंद्रित हो. इसकी सफलता से कहीं ना कहीं भोजपुरी गीत संगीत का मान सम्मान बढ़ेगा और इसे एक अलग पहचान मिलेगी."-ओमप्रकाश यादव, सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक
सॉन्ग में लॉकडाउन का दर्द:वहीं ओमप्रकाश ने सॉन्ग के कुछ लाइन्स गाकर भी सुनाएं हैं. खुनवा पसिनवा शहरिया में भईया कौड़ी के भाव बिकाइल बा,
चल उड़ चल सुगना गउवा के ओर जहां माटी में सोना भुलाईल बा, जो काफी कनेक्टिंग और लॉकडाउन के दौरान के दर्द को बयां करता है. सिंगर आगे बताते हैं कि यह भोजपुरी भाषी, भोजपुरी गायक और भोजपुरी गीतकारों के लिए बेहद गौरव की बात है कि किसी हिंदी फिल्म की कहानी भोजपुरी गीत पर केंद्रित हो. हिंदी सिनेमा में यह यह पहला प्रयोग है कि फिल्म की शुरुआत भोजपुरी गाने से हो रही है. इसकी सफलता से कहीं ना कहीं भोजपुरी गीत संगीत का मान सम्मान बढ़ेगा और इसे एक अलग पहचान मिलेगी.