बक्सर: जिले में भोजपुरी लोक गीत के सम्राट भरत शर्मा पहुंचे हुए थे. जिला प्रशासन उन्हें 2019 चुनाव का बक्सर ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. उन्होंने लोगों से निश्चित ही वोट देने का अपील किया है.
भरत शर्मा 2019 चुनाव के बक्सर ब्रांड एम्बेसडर बने , लोगों से वोट देने की अपील - Nidhi Kumari
और मशहूर लोक गीत गायक भरत शर्मा और वुशु खिलाड़ी निधि कुमारी को 2019 चुनाव का बक्सर ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है.
भरत शर्मा ने कहा कि बक्सरवासियो से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में घर से बाहर निकलकर मतदान का प्रयोग करे. उन्होंने कहा कि लोग निर्भीक होकर अपना बहुमूल्य वोट दे. मतदाता बिना किसी के बहकावे में वोट न करे. लोग इस पर्व का महत्व समझे. इस पर्व में जरूर शामिल होकर अधिक से अधिक मतदान करे.
प्रशासन लोगों को जागरूक कर रही है
बता दें कि बक्सर जिला में 2014 के लोकसभा चुनाव में मात्र 53 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए इस बार वुशु खिलाड़ी निधि कुमारी और मशहूर लोक गीत गायक भरत शर्मा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. प्रशासन के इस फैसले से उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार वोट प्रतिशत बढ़गी