बक्सर:बिहार के बक्सर में दर्दनाक हादसा हुआ है. जिले के डुंमराव अनुमण्डल अंतर्गत सिमरी प्रखंड के केशवपुर गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य कन्हैया मिश्रा की करंट लगने से मौत हो गई. घटना सुबह करीब पांच बजे की है. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम गया. करंट लगने के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें:Buxar News: कपड़े सुखाने के दौरान तार में दौड़ा करंट, चपेट में आने से सास-बहू की मौत
कैसे हुआ हादसा?: मवेशियो के चारा डालने के दौरान लगा करंट: ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया मिश्रा अपने मवेशियों को चारा खिला रहे थे, उसी दौरान पास में सटे एक बिजली के खंभे के संपर्क में वह आ गए, जिस वजह से वह बुरी तरह से झुलस गए. परिवार के सदस्य उन्हें इलाज के लिए बक्सर ले गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. मृतक के परिवार में दो पुत्र प्रमोद मिश्रा और सोनू मिश्रा के अलावे एक पुत्री पूजा कुमारी है.
इलाके में माहौल गमगीन: इस घटना के बाद जहां परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं पंचायत के लोग भी काफी दुखी है. लोग बताते हैं कि बरसात के मौसम होने के कारण धारा प्रवाहित जर्जर बिजली का तार अक्सर खम्भे के सम्पर्क में आ जा रहा है. जिससे लोगो की जान चली जा रही है. बार-बार शिकायत दर्ज करने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मी इसे ठीक करने की बजाय मामले को टालते रहते हैं और जब हादसा हो जाता है तो उनकी नींद टूटती है.