बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: बैंक लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार - बक्सर में बैंक लूट कांड का खुलासा

बक्सर में बैंक लूट कांड का पुलिस ने खुलासा किया है. सभी पर पहले से कई मुकदमा दर्ज है. वहीं इस मामले में कुछ अपराधी अभी भी फरार हैं.

buxar
बक्सर में अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2020, 8:50 PM IST

बक्सर:जिले में 7 जुलाई को बैंक आफ इंडिया की महदह शाखा में हुई लूट का खुलासा पुलिस ने किया है. इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने 15 हजार रुपये नगद और एक लोडेड कट्टा बरामद किया है.

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि इसमें बक्सर और रोहतास के अपराधी शामिल हैं. घटना में सात-आठ अपराधी शामिल थे. उनमें सुनील उर्फ दारा पुत्र जोगेश्वर राजभर, छोटक महतो, अनुज पासवान, विकेश पासवान सभी रोहतास के निवासी हैं.

सभी के कई मुकदमा दर्ज
एसपी के अनुसार सुनील राजभर का पुराना आपराधिक इतिहास हैं. इसके खिलाफ मुफस्सिल थाने में ही कई मुकदमा दर्ज हैं. घटना के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. उन्होंने मोबाइल और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर इन लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

कुछ अपराधी फरार
एसपी ने इस अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं कुछ और अपराधी फरार हैं. जिनकी तलाश जारी है. बता दें सात जुलाई को दोपहर 12 बजे महदह में स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में 4 लाख 61 हजार की लूट हुई थी. जिसको लेकर मुफस्सिल थाने में मुकदमा संख्या 213/20 दर्ज हुआ था.

बक्सर में अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details