बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह की BJP को नसीहत, सरयू राय की नाराजगी पार्टी के लिए हो सकती है घातक - बक्सर

वरिष्ठ बीजेपी नेता अवधेश नारायण सिंह झारखंड चुनाव में पार्टी खिलाफ बगावत कर उतरे सरयू राय के समर्थन में उतर गए हैं. उनका कहना है कि राय की अनदेखी बीजेपी के लिए नुकसानदेह साबित होगा.

अवधेश नारायण सिंह

By

Published : Nov 19, 2019, 6:06 PM IST

बक्सरः झारखंड चुनाव का असर बिहार की सियासत पर भी पड़ने लगा है. जहां एक तरफ बीजेपी के खिलाफ जेडीयू और एलजेपी चुनवा में ताल ठोक रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के बागी नेता सरयू राय सीएम रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. सरयू राय के समर्थन में नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार की बात से बिहार में गहमागहमी शुरु हो गयी है. विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सरयू राय के बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर पार्टी के लिए हानिकारक बताया है.

एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने झारखंड चुनाव पर खुलकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरयू राय बीजेपी के कद्दावर नेता में शुमार हैं. उनका पार्टी से अलग होना काफी दुखद है. वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कि सरयू राय के अलग चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता क्योंकि वो जमीनी नेता हैं. जनता के बीच उनकी गहरी पैठ है, ऐसे में उनका पार्टी से दूर होना बीजेपी के लिए घातक हो सकता है. बता दें कि बीजेपी नेता अवधेश नारायण सिंह को सरयू राय से काफी नजदीकी रहा है.

बीजेपी नेता अवधेश नारायण सिंह

यह भी पढ़ेंः सरयू राय को प्रेम कुमार की नसीहत- पार्टी के फैसले का करें सम्मान, बनें BJP के सच्चे सिपाही

सरयू के समर्थन में नीतीश
गौरतलब है कि सरयू राय का सीएम रघुवर दास के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. वहीं जेडीयू झारखंड विधानसभा चुनाव में सरयू राय के समर्थन में उतर आया है. सरयू के पक्ष में नीतीश कुमार के प्रचार करने के ऐलान से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई है.

मीडिया से बात करते बीजेपी नेता अवधेश नारायण सिंह

प्रेम कुमार ने सरयू राय को दी नसीहत
दूसरी तरफ सरयू राय के बागी होने पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने उन्हें नसीहत दी है. उनका कहना है कि सरयू राय बीजेपी के सच्चे सिपाही हैं और उन्हें पार्टी के फैसले का सम्मान करना चाहिए. संभव है कि भविष्य में पार्टी में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाए. उन्होंने कहा कि सरयू राय को अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details