बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना को लेकर जागरुकता अभियान, लोगों से ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील - परिवहन पदाधिकारी

परिवहन विभाग ने मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. इस दौरान परिवहन पदाधिकारी ने बक्सर वासियों से अपने जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.

buxar
सड़क

By

Published : Jan 18, 2020, 8:40 AM IST

बक्सर:परिवहन विभाग ने शहर में मोटरसाइकिल रैली निकालकर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया. बता दें कि जिले में साल 2018 की अपेक्षा 2019 में सड़क दुर्घटना में 15% की गिरावट आई है.

परिवहन विभाग की ओर से जागरुकता अभियान
जिले में बढ़ रहे सड़क दुर्घटना को रोकने और यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर परिवहन विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पिछले 1 सप्ताह से नुक्कड़ नाटक, पदयात्रा, वाहन चेकिंग और मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान परिवहन पदाधिकारी ने बक्सर वासियों से अपने जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.

मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से जागरुकता अभियान

दुर्घटना के आंकड़ों में गिरावट
जिले में सड़क दुर्घटना की वजह से हो रही मौत के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली है. 2018 की अपेक्षा में 2019 में 15% गिरावट देखने को मिली है. 2018 में सड़क दुर्घटना में 91 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 2019 में यह आंकड़ा घटकर 78 पर पहुंच गया है.

मनोज रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी, बक्सर

पिछले एक महीने में आधा दर्जन मौत
बता दें कि पिछले एक महीने में जिले में वाहन दुर्घटना के कारण आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका हाथ या पैर काटना पड़ा.

यह भी पढ़ें-बिहार : पर्यावरण जागरुकता के लिए मानव श्रृंखला में जुड़ेंगे 4 करोड़ लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details