बक्सर:जिले में केंद्र सरकार की ओर से चलाये गये मिशन 'सही पोषण देश रौशन' के लिए शपथ कार्यक्रम किया गया. इसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीडीपीओ डॉ किरण त्रिपाठी ने सभी लोगों को कुपोषण को लेकर जागरुक होने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि सरकार का यह उद्देश्य है कि हर स्तर के लोग कुपोषण को लेकर जागरुक रहे.
'सही पोषण देश रौशन' के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान, लोगों ने ली शपथ - malnutrition
चौसा में पदस्थापित सीडीपीओ डॉ किरण त्रिपाठी ने बताया कि समाज और देश के विकास में एक अच्छी भागीदारी निभाने के लिए व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरुरी है. इसीलिए सरकार ने 'सही पोषण देश रौशन' कार्यक्रम की शुरुआत की है.
लोगों ने लिया सामुहिक संक्लप
जिले में मंगलवार को चौसा में पदस्थापित सीडीपीओ डॉ किरण त्रिपाठी जागरुकता अभियान चला रही हैं. किरण त्रिपाठी ने इसके लिए चौसा के लोगों को शपथ दिलाई. डॉ त्रिपाठी ने बताया कि सरकार की यह सोच है कि अगर किसी भी बच्चे, व्यक्ति या महिला का पोषण ठीक से नहीं होगा तो वो कभी भी देश के अच्छे नागरिक नहीं बन सकते. समाज और देश के विकास में एक अच्छी भागीदारी निभाने के लिए व्यक्ति को शारिरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरुरी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए आज सभी लोगों ने स्वस्थ रहने सामूहिक संकल्प किया. इससे और भी तेजी प्रसार-प्रचार होगा.
कुपोषण मुक्त भारत के लिए जागरुकता अभियान
यूं तो देश के नागरिकों की उन्नति के लिए सभी सरकारों की ओर से समय-समय पर बहुत से नई योजनाएं चलायी जाती है. केंद्र हो या राज्य सरकार हर स्तर पर कोशिश भी करती है कि योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचे. लेकिन, इसके लिए हर नागरिक चाहे वो बच्चा हो, जवान हो, बुजुर्ग हो, स्त्री हो या फिर पुरुष हर किसी को खुद जागरूक होना होगा. इसी सिलसिले में एक योजना 'सही पोषण देश रौशन' केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है.