बक्सर: बीजेपी नेता और विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए झारखंड के स्टार प्रचारकों में सुशील मोदी का नाम नहीं होने को लेकर सफाई दी. उन्होंने कहा कि वहां केंद्र से आने वाले लोगों की सूची ही काफी लंबी है.
अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि एक उपमुख्यमंत्री के पास बहुत काम होते हैं. इस वजह से सुशील मोदी को झारखंड चुनाव प्रचार से दूर रखा गया है. इस बात को लेकर कांग्रेस के आरोप पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बातों का बीजेपी संज्ञान नहीं लेती है. मंगल पांडेय झारखंड के प्रभारी रह चुके हैं. मंगल पांडेय और नंदकिशोर यादव को वहां प्रचार करने के लिए बुलाया गया है.