बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुमो के स्टार प्रचारक नहीं होने पर बोले अवधेश नारायण सिंह- डिप्टी CM के पास होते हैं बहुत काम

झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गई है. बीजेपी ने स्टार प्रचारक की सूची जारी की. इस लिस्ट में डिप्टी सीएम सुशील मोदी का नाम नहीं है.

By

Published : Nov 20, 2019, 12:54 PM IST

बक्सर

बक्सर: बीजेपी नेता और विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए झारखंड के स्टार प्रचारकों में सुशील मोदी का नाम नहीं होने को लेकर सफाई दी. उन्होंने कहा कि वहां केंद्र से आने वाले लोगों की सूची ही काफी लंबी है.

अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि एक उपमुख्यमंत्री के पास बहुत काम होते हैं. इस वजह से सुशील मोदी को झारखंड चुनाव प्रचार से दूर रखा गया है. इस बात को लेकर कांग्रेस के आरोप पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बातों का बीजेपी संज्ञान नहीं लेती है. मंगल पांडेय झारखंड के प्रभारी रह चुके हैं. मंगल पांडेय और नंदकिशोर यादव को वहां प्रचार करने के लिए बुलाया गया है.

जेपी नेता अवधेश नारायण सिंह का बयान

ये भी पढ़ें: 'सुशासन' की सरकार प्रशासन के माध्यम से लूट रही है पैसा- विजय प्रकाश

सुशील मोदी को लेकर राजनीति शुरू
बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गई है. बीजेपी ने स्टार प्रचारक की सूची जारी की. इस लिस्ट में डिप्टी सीएम सुशील मोदी का नाम नहीं है. इसको लेकर प्रदेश की राजनीति गरम हो गई. विपक्ष सुशील मोदी को सीएम नीतीश कुमार के पक्षकार होने से लिस्ट में नाम नहीं होने की वजह बता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details