बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में आवास सहायक के अपहरण की कोशिश, मुखिया प्रतिनिधि पर लगा आरोप - बिहार में आवास सहायक के अपहरण की कोशिश

बिहार के बक्सर में आवास सहायक के अपहरण की कोशिश की गई है. आरोप मुखिया प्रतिनिधि और उसके समर्थकों पर लगा है. पीड़ित परिवार के मुताबिक इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

आवास
आवास

By

Published : Oct 10, 2022, 7:22 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में मुखिया प्रतिनिधि और उसके समर्थकों ने आवास सहायक को अगवा करने की कोशिश(Attempt to kidnap Housing Assistant in Buxar) की है. उसके पुत्र समेत पांच लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगा है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं इस वारदात में घायल आवास सहायक का स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. आवास सहायक ने थाने में लिखित शिकायत की है. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


पढ़ें: बक्सर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, लड़की के घर वालों पर जान से मारने का आरोप


5 ज्ञात 7 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज:आवास सहायक राहुल कुमार ने धनसोई थाने में दर्ज करवाए एफआईआर में बताया है कि वह राजपुर प्रखंड के देवढ़िया, तियरा और कैथहर कला पंचायत का आवास सहायक के पद पर कार्यरत है. शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे वह कैथहर कला पंचायत के मानिकपुर गांव में जियो टैंगिग कर गांव से बाहर निकल रहा था. इसी दौरान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेन्द्र यादव, उनके पुत्रों मनीष यादव, सर्वजीत यादव और छोटा पुत्र के साथ वार्ड सात के वार्ड सदस्य खोरइठा निवासी राजेश बैठा पुत्र और पांच सात अज्ञात लोग वहा पहुंचे और उसके हाथ से दैनिक भ्रमण पंजी तथा सरकारी कागाजत के साथ ही आधार कार्ड छिनकर फाड़ दिए. तथा गाली देते हुए मारपीट करने लगे.

सोने का चेन और पैसे भी छिने: उन्होने दर्ज फआईआर में बताया है उपेन्द्र यादव ने हथियार के बट से उसके माथा शरीर के कई अन्य जगहों पर प्रहार किया और गले से सोने का चेन छीन लिया. जबकि उसके पुत्र मनीष यादव ने आवास सहायक की जेब से नौ सौ रुपये निकाल लिए. वही उसके साथ आए अन्य लोगों ने लात घूसों से मारते हुए उसे उठाकर मुखिया की स्कार्पियों वाहन में डाल दिए.



ग्रामीणों की दिलेरी से बची आवास सहायक की जान:आवास सहायक राहुल ने बताया की जब मुखिया प्रतिनिधि एवं उसके समर्थकों ने उसे मुखिया के स्कार्पियो में अपहरण कर ले जाने लगे तभी वह रोने-चिल्लाने लगा. जिसके बाद आस पास के स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाई और उन लोगों के चंगुल से छुड़ाकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया. जिससे उसकी जान बची.

क्या कहती है पुलिस?:इस घटना को लेकर धनसोई थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है. आवास सहायक ने लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई है. जो भी दोषी होंगे, उन पर करवाई की जाएगी.



गौरतलब है कि इस घटना के विरोध में राजपुर प्रखंड मुख्यालय पर सभी आवास सहायको ने विरोध प्रदर्शन कर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इंदुबाला से आवास सहायकों की सुरक्षा की मांग की है. बता दें कि इसके पहले भी उसी पंचायत के पूर्व आवास सहायक ने ऐसा ही आरोप मुखिया प्रतिनिधि पर लगाया था

"मामले की जांच की जा रही है. आवास सहायक ने लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई है. जो भी दोषी होंगे उनपर करवाई की जाएगी." - कमल नयन पांडेय, थानाध्यक्ष धनसोई


पढ़ें:शर्मनाक..! बक्सर के इस गांव में आज भी चारपाई के सहारे बीमार को ले जाया जाता है अस्पताल


ABOUT THE AUTHOR

...view details