बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब तस्करों के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला कांस्टेबल सहित दो जवान घायल

एक बार फिर बिहार के बक्सर में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. पुलिस के जवान शराब तस्करों के घर छापेमारी करने गए थे, इसी दौरान ये घटना हुई.

c
c

By

Published : Sep 12, 2022, 9:04 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 12:45 PM IST

बक्सरःबिहार के बक्सर में शराब तस्करों के घर छापेमारी (Raid On house Of Liquor Smugglers) करने गई पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला(Attack On Police In Buxar) कर दिया. जिसमें एक महिला सिपाही समेत 2 जवान घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज रघुनाथपुर पीएचसी में चल रहा है. मामला ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ललन जी के डेरा गांव का है. हालांकि हमला करने वाले तस्करों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलसि उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःपटना में छापेमारी कर लौट रही पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

पहले भी मुख्य आरोपी के घर हुई थी छापेमारीः स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व मुख्य आरोपी के घर छापेमारी करने के दौरान डुमरांव अनुमंडल के तत्कालीन एसडीपीओ के के सिंह के साथ भी झड़प हुई थी और इस बार भी उसी के इशारे पर पुलिस टीम पर हमला हुआ है. शराब तस्करों की मनोबल इतना हाई है कि रात के अंधेरे की बात कौन कहे दिन के उजाले में हथियार के बल पर गंगा नदी मार्ग से बोट के सहारे उत्तर प्रदेश से बक्सर के सीमा में शराब लेकर आते हैं और पूरी रात उसकी सप्लाई दूर-दराज के गांव में की जाता है, जिसमें एक पूरा नेटवर्क काम करता है.



क्या कहते है अधिकारीः वहीं, इस घटना की पुष्टि करते रहे ब्रह्मपुर थाना अध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ललन जी के डेरा गांव निवासी चंदन नोनिया के घर पर शराब की बड़ी खेप पहुंची है. जिसके बाद पुलिस टीम उसके घर पर छापेमारी करने पहुंची, इसी बीच शराब कारोबारियों को भी पुलिस के आने की भनक लग गई, छापामारी के लिए पहुंची पुलिस पर शराब तस्करों ने ईट, पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें 2 जवान घायल हो गए हैं. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से ललन जी के डेरा निवासी जयराम नोनिया के पुत्र धनजी नोनिया और हरिकिशुन नोनिया के पुत्र जयराम नोनिया को गिरफ्तार कर लिया है. हमले का मुख्य आरोपी चंदन नोनिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"गुप्त सूचना के अधार पर ललन जी के डेरा गांव निवासी चंदन नोनिया के घर पर रेड डाली गई थी, यहां शराब की बड़ी खेप पहुंचने की सूचना थी. लेकिन जैसे ही पुलिस कर्मी वहां पहुंचे उनपर शराब तस्करों ने ईट, पत्थर से हमला कर दिया. 2 जवान घायल हो गए हैं. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. दो लोगों को पकड़ा गया है, मुख्य आरोपी चंदन नोनिया फरार हो गया है, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. छापेमारी जारी है"- बैजनाथ चौधरी, थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ेंःसिवान में पुलिस गश्ती दल पर हमला, अपराधियों की फायरिंग में एक सिपाही की मौत

धड़ल्ले से जारी है जिले में शराब तस्करीः गौरतलब है कि शराबबंदी वाले बिहार के बक्सर जिले में शराब तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी है. चौसा प्रखंड से लेकर बक्सर, सिमरी चक्की और ब्रह्मपुर प्रखंड के दर्जनों गांव शराब माफियाओं के लिए सेफ जोन बना हुआ है. गंगा के तट पर बसे इन गांवों में शराब तस्कर शराब की बड़ी बड़ी खेप लाकर उतारते हैं. उसके बाद रात के अंधेरे में उसे अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते हैं. पुलिस गंगा नदी में नकेल कसती है, तो तस्कर सड़क मार्ग और रेल मार्ग से शराब का कारोबार करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में बक्सर में शराब की तस्करी को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है.

Last Updated : Sep 12, 2022, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details