बक्सर: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. 30 नवंबर को मतदान के आखिरी चरण में तेलंगाना में वोटिंग हो गयी. गुरुवार को वोटिंग समाप्त होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किये. एग्जिट पोल में अलग-अलग नतीजे दिखा रहे हैं. लेकिन, भाजपा ने पाच राज्यों में से तीन राज्यों में सरकार बनाने का दावा किया. शुक्रवार को बक्सर में अश्वनी कुमार चौबे और सम्राट चौधरी ने भाजपा की जबरदस्त जीत का दावा किया.
सरकार बनाने का दावा: सम्राट चौधरी ने कहा कि पांच राज्यों में हुए चुनाव में तीन राज्य में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. चौथे में भी भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. बक्सर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 3 तारीख को भाजपा की लहर रहेगी. दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. केंद्रीय मंत्री ने इंडिया गठबंधन के लिए ठगबंधन शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि ये जो चौक चौराहे पर प्रचार कर रहे हैं, ये सब 3 तारीख के बाद समाप्त हो जाएंगे. इनका नाश होगा.
राजनीतिक दलों में उत्साह: बता दें कि पांच राज्यों हो रहे विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. चुनाव संपन्न होने के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा और कांग्रेस दोनों उत्साहित हो रहे हैं. 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे लेकिन एग्जिट पोल पर बहस शुरू हो गई.