बक्सर:पूरे देश में गणतंत्र दिवस को मनाने की तैयारियां (Preparations to Celebrate Republic Day in Country) बड़े धूमधाम से चल रही हैं. भारतवासी हर साल पूरे जोश के साथ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं. इस साल 26 जनवरी 2022 को पूरे देश में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. जिसको लेकर, बक्सर में भी काफी उत्साह है. इस मौके पर स्थानीय सांसद सह भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने क्षेत्र की जनता के साथ ही पूरे देशवासियों को 73 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें-पद्म पुरस्कारों की घोषणा, बिहार के आचार्य चंदन जी और शैबाल गुप्ता (मरणोपरांत) को मिला पद्मश्री
अपने शुभकामना संदेश में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. 'मैं उन सभी महान विभूतियों को स्मरण करता हूं जिनके संघर्ष से आज ही के दिन 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ और उन तमाम वीर सपूतों को नमन करता हूं जिन्होंने अपने शौर्य से भारत के गणतंत्र की रक्षा की है.'
गौरतलब है कि 73 वें गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे जिले में उत्साह है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सभी जिलेवासियों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए, शान्तिपूर्ण तरीके से इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने का अपील की है. गौरतलब है कि 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राजपाल फागू चौहान ने कहा है कि भारत एक गौरवशाली संप्रभुता संपन्न लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में सतत प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है.