बक्सर: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले की केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता से ममता सरकार घबरा गई है.
अश्विनी चौबे ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज और गुंडाराज है. वहां आतंक का माहौल है. तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में पश्चिम बंगाल की शासन व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. ममता बनर्जी की सरकार हत्या और गुंडागर्दी की राजनीति करती है. लोकतंत्र में इस तरह के हमले कराना कायरता है.