बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP की लोकप्रियता से घबरा गईं ममता बनर्जी, जेपी नड्डा के काफिले पर हमला कायरता: अश्विनी चौबे

केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तानाशाह बताया है. उन्होंने कहा कि किसी पर हमला कराना कायरता है. दीदी बीजेपी की लोकप्रियता से घबड़ा गईं हैं.

Ashwini kumar choubey
अश्विनी कुमार चौबे

By

Published : Dec 10, 2020, 9:24 PM IST

बक्सर: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले की केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता से ममता सरकार घबरा गई है.

अश्विनी चौबे ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज और गुंडाराज है. वहां आतंक का माहौल है. तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में पश्चिम बंगाल की शासन व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. ममता बनर्जी की सरकार हत्या और गुंडागर्दी की राजनीति करती है. लोकतंत्र में इस तरह के हमले कराना कायरता है.

यह भी पढ़ें-बंगाल में हुए हमले पर बोले नड्डा- बुलेट प्रूफ गाड़ी की वजह से हूं सुरक्षित

हमले की हो जांच
अश्विनी चौबे ने कहा कि जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की जांच होनी चाहिए. इसमें चाहे जो भी दोषी हो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. पश्चिम बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस के कारनामे देख रही है. समय आने पर बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details