बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे ने महाराजा कमल बहादुर सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका निधन मेरे लिए निजी क्षति

देश की पहली लोकसभा में निर्वाचित होने वाले एकमात्र जीवित सदस्य महाराज कमल बहादुर सिंह का रविवार अहले सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया. वे दो बार बक्सर (पूर्व में शाहाबाद ) से निर्दलीय चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.

अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे

By

Published : Jan 5, 2020, 4:40 PM IST

बक्सर: डुमरांव के महाराजा और बक्सर के पहले सांसद महाराज कमल बहादुर सिंह के निधन की खबर के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. केंद्रीय परिवार एवं कल्याण राज्यमंत्री सह बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कमल सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. चौबे ने महाराजा के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

अश्विनी चौबे ने कहा कि कमल सिंह जी विराट व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. उनका निधन मेरे लिए निजी क्षति है. उन्होंने प्रथम एवं द्वितीय लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया. बक्सर सहित संपूर्ण शाहाबाद और बिहार के विकास में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा. परमपिता परमेश्वर इस दुख की घड़ी में परिवार के सदस्यों को संबल प्रदान करें.

महाराजा कमल सिंह के साथ अश्विनी कुमार चौबे (फाइल फोटो)

राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि
देश की पहली लोकसभा में निर्वाचित होने वाले एकमात्र जीवित सदस्य महाराज कमल बहादुर सिंह का रविवार अहले सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया. वे दो बार बक्सर (पूर्व में शाहाबाद ) से निर्दलीय चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.

कमल बहादुर सिंह के निधन पर अश्विनी चौबे ने जताया दुख

कमल सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार की घोषणा की. उनके निधन की खबर सुनकर पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details