बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे ने लगाया जनता दरबार, किसानों ने लगाया घोटाले का आरोप - janta darbaar

जिले में लगातार जिला कृषि पदाधिकारी के खिलाफ किसानों का गुस्सा झलक रहा है. जनता दरबार में किसान ही नहीं बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी जिला कृषि पदाधिकारी पर हरिजन एक्ट केस में फसाने की धमकी देने का आरोप लगाया.

janta darbaar in buxar

By

Published : Sep 25, 2019, 12:13 AM IST

बक्सर:जिले के कला भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की ओर से मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. दरबार में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण नंदन चक्रवर्ती पर उनकी योजनाओ में घोटाले करने का आरोप लगाया.

जिला कृषि पदाधिकारी रहे निशाने पर
चार घंटे चले इस जनता दरबार में जिला कृषि पदाधिकारी किसानों के निशाने पर रहे. जनता दरबार में आए किसानों ने अरहर बीज घोटाला, ढाईचा घास बीज घोटाला, डीजल सब्सिडी घोटाला समेत कई घोटालों के बारे में सवाल खड़े किए. उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही एक भी योजनाओं की लाभ नहीं मिलने का आरोप लगाया. किसानों ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी से पूछताछ करने पर वह हरिजन एक्ट के तहत उनको फसाने की धमकी देते हैं. अपने खिलाफ किसानों की ओर से सवाल खड़ा करता देख जिला कृषि पदाधिकारी असहज दिखे.

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आयोजित किया जनता दरबार

मंत्री ने दिए जांच के आदेश
जिला कृषि पदाधिकारी के जवाब से असन्तुष्ट केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि डीडीसी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम मामले की जांच कर रही है. जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि एक महीने के अंदर इसकी जांच रिपोर्ट दी जाए. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो मामले की राज्य सरकार और केंद्र सरकार के वरीय अधिकारियों से भी जांच कराई जाएगी. हमारी सरकार किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details