बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना AIMS पहुंचे अश्विनी चौबे, कोरोना वैक्सीन ट्रायल को लेकर की समीक्षा बैठक - Ashwini Chaubey on Bihar tour

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने एम्स डायरेक्टर, कोविड प्रभारी और अन्य डॉक्टरों के साथ बैठक की. इसमें बिंदुवार वैक्सीन ट्रायल पर चर्चा हुई. एम्स ने तीसरे फेज की तैयारी शुरू कर दी है.

Patna AIMS
Patna AIMS

By

Published : Nov 29, 2020, 9:55 PM IST

बक्सर:केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को पटना एम्स में वैक्सीन ट्रायल की समीक्षा की. दो फेज का वैक्सीन ट्रायल पूरा हो चुका है. तीसरे फेज की तैयारी शुरू हो गई है. अभी तक 250 से अधिक एनरोलमेंट हुए हैं.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे चार दिवसीय यात्रा पर बिहार में हैं. इस क्रम में रविवार को पटना एम्स पहुंचे. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत की. उनके स्वास्थ्य संबंधित हालचाल जाना. एम्स के डायरेक्टर से उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली.

अधिकारियों से बात करते अश्विनी चौबे

अश्विनी चौबे ने की डॉक्टरों के साथ बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने एम्स डायरेक्टर, कोविड प्रभारी और अन्य डॉक्टरों के साथ बैठक की. इसमें बिंदुवार वैक्सीन ट्रायल पर चर्चा हुई. एम्स ने तीसरे फेज की तैयारी शुरू कर दी है. तीसरे फेज का भी ट्रायल शुरू हो जाएगा. इस मौके पर उन्होंने डॉक्टरों वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया और उनके कार्यों की सराहना की.

अश्विनी चौबे ने पटना एम्स में भर्ती कोविड-19 के मरीजों के हालात की भी जानकारी ली. उन्होंने विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव और टीबी एसोसिएशन के बिहार चैप्टर के अध्यक्ष उपेंद्र विद्यार्थी से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत कर उनका हालचाल जाना. अन्य मरीजों के हालात से भी अवगत हुए. सभी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details