बक्सर:केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर टेलीमेडिसिन सेवा का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है. कोरोना संक्रमण काल में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए टेलीमेडिसिन और अन्य चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था कराई गई है.
मोबाइल लैब बाइक का शुभारंभ
इसी क्रम में आईसीएमआर अधिकृत पायलट प्रोजेक्ट के तहत बक्सर मोबाइल लैब बाइक का शुभारंभ किया जा रहा है. इससे कोरोना काल में काफी मदद मिलेगी. अत्याधुनिक जांच मशीनों से सुसज्जित बाइक घर पर पहुंचकर लोगों को 76 तरह के जांच के साथ टेलीमेडिसिन की भी सुविधा उपलब्ध कराएगी.
ब्लड जांच की व्यवस्था
पहले इसमें 56 तरह की ब्लड जांच की व्यवस्था थी. जिसे अपग्रेड कर 72 कर दिया गया है. अश्विनी चौबे ने कहा कि चिकित्सा-चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने में यह मील का पत्थर साबित होगा. इस टेस्टिंग लैब बाइक को उन्होंने धनवंतरी चलंत अस्पताल नाम दिया है. जिससे घर पर पहुंचकर लोगों को जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.