बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ी शुरुआत: बक्सर में खुला देश का पहला एम्स टेलीमेडिसिन सेंटर - बक्सर

अब से यहां के लोगों को सदर अस्पताल में ही एम्स की सुविधा मिलेगी. अश्विनी चौबे ने सदर अस्पताल में एम्स टेलीमेडिसिन सेंटर का शुभारंभ किया है.

अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री

By

Published : Feb 17, 2019, 12:07 AM IST

बक्सर : स्थानीय सांसद व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जिले को तोहफा दिया है. बक्सर सदर अस्पताल देश का पहला अस्पताल है, जहां एम्स का टेलीमेडिसिन सेंटर खोला गया है.

अब से यहां के लोगों को सदर अस्पताल में ही एम्स की सुविधा मिलेगी. अश्विनी चौबे ने सदर अस्पताल में एम्स टेलीमेडिसिन सेंटर का शुभारंभ किया है. उद्घाटन के दौरान पटना एम्स के निदेशक, बक्सर जिलाधिकारी, जिला सिविल सर्जन सहित दर्जनों महत्वपूर्ण लोग व स्थानीय मौजूद रहे.

अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री

सरकारी व्यवस्था बनती तो है पर उचित देखभाल के अभाव में लड़खड़ा जाती है. ऐसे में देखना होगा कि यह व्यवस्था कितने सुचारू रूप से चल पाती है. बक्सर सदर अस्पताल समुचित तरीके से एम्स टेलीमेडिसिन सेंटर चलाता है तो यह मील का पत्थर साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details