बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ravana Dahan कार्यक्रम में बक्सर पहुंचे अश्विनी चौबे, गोपालगंज की घटना पर जताया दुख

बक्सर में रावण दहन (Ravana Dahan in Buxar) किया गया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी को दशहरा की बधाई दी और गोपालगंज हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि सरकार को अविलंब जिम्मेवारी लेकर इस घटना के लिए उत्तरदायी लोगों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में रावण दहन
बक्सर में रावण दहन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 7:40 PM IST

बक्सर में रावण दहन

बक्सर : बिहार के बक्सर में विजया दशमी के पावन मौके पर जिला के ऐतिहासिक किला मैदान में 45 फीट के रावण के साथ 40 फीट के मेघनाथ का भगवान श्रीराम एवं उनके भाई लक्ष्मण ने वध कर दिया. असत्य पर सत्य की हुई जीत के बाद जय श्रीराम के नारे से पूरा मैदान गूंज उठा. इस दौरान जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने तमाम जिलेवासियों के साथ देशवासियों को बधाई दी.

ये भी पढ़ें :Rawan Dahan Live Update : धू-धू कर जला रावण, बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश

गोपालगंज की घटना पर अश्विनी चौबे ने जताया दुख : रावण दहन के मौके पर पहुंचे सांसद अश्विनी चौबे ने गोपालगंज की घटना का जिक्र करते हुए भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति दुख जताया और कहा कि भगदड़ में लोगों की मौत की जिम्मेवारी लेते हुए बिहार सरकार दोषियों पर कठोर कार्रवाई करे. कहां क्या कमी हुई, जिस कारण ऐसी घटना घटी. सरकार इसकी जांच कराए. इस हादसे में मृत व घायल लोगों के परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदना है.

रावण का वध करते राम

"मैं अपने संसदीय क्षेत्र के तमाम जनता के साथ पूरे देशवासियों को दशहरा की शुभकामना देता हूं. बक्सर पराक्रमी राम की पहली पवित्र भूमि है, जहां ताड़का, सुबाहु जैसे राक्षसों का वध कर भगवान राम पराक्रमी राम कहलाए.सभी के अंदर रावण और राम विराजमान है. जरूरत है, रावण रूपी राम का वध कर राम रूपी विचार को प्रकट करने की जिससे समाज का कल्याण हो और बुराइयो का अंत हो."-अश्विनी कुमार चौबे, सांसद, बक्सर

राम-लक्ष्मण के वेश में कलाकार

रावण दहन पर सुरक्षा इंतजाम थे पुख्ता : किला मैदान में आयोजित रावण दहन में पहुंचे जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने भी जिलेवासियों को विजया दशमी की बधाई दी और कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय लोग पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए थे. सीसीटीवी के अलावे वाच टावर से माॅनिटरिंग हो रही है. जब तक एक एक लोग आराम से मैदान से सुरक्षित नहीं निकल जाए, मैदान के चारो तरफ अग्निशमन की गाड़ियों के साथ एम्बुलेंस और मेडिकल टीम को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details